दोस्तों एक बार फिर हमारे सुंदर website में आपका स्वागत है। आज हम आपको Photo बनाने वाला Apps Download की लिस्ट के बारे में बताएंगे। आपने बहुत बार दूसरों की मोबाइल पर और इंटरनेट पर बहुत सारे Photo Edit करने वाले Photo Editor Apps और Photo Maker Apps देखे होंगे।
लेकिन आज मैंने आपके लिए जबरदस्त Best photo editing apps के लिस्ट लेकर आया हूं। जिसमें आपको बहुत सारी फीचर्स मिलने वाले हैं।
आजकल बहुत सारे लोग बढ़िया सा बढ़िया Photo Edit करके अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालते हैं। और इसके लिए उन्हें Best Photo बनाने का Apps Download करना होता है।
लेकिन अगर आप भी सेल्फी लेने का बहुत शौक रखते हैं। और आपको भी photo edit करना बहुत पसंद है तो, आप नीचे दिए गए सभी Best Photo Editing Apps को Google Play Store से तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
और एक बात मैं आपको बता देना चाहता हूं कि, यह सभी Applications आपके Android मोबाइल में भी सपोर्ट करता हैं। और इसके अलावा आपके पास Iphone है तो यह IOS में भी सपोर्ट करता है। Also visit:
Related: Video Banane Wala Apps
लेकिन इन सभी Photo Editing Apps list में अलग अलग फीचर्स है। जैसे कि photo frame, text, image, picture insert, colour, one touch enhance mode, Background remover, brightness, layout, manual adjustment, colour adjust, temperature, crop, contrast, saturation, dark and face editing.
इस वजह से आज मैं आपको इंटरनेट पर मौजूद बढ़िया से बढ़िया Image Editing Application रिसर्च करके यह लिस्ट आपके लिए लेकर आया हूं।
Table of Contents
Photo बनाने वाला Apps Download
1. Toolwiz
Toolwiz बेस्ट photo editing apps है। और अब तक भारत में इस apps को लोगों ने 100 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया है। और डेढ़ लाख से ऊपर लोगों ने इस पर रिव्यू किया है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेट इन 4.7 है। और इस एंड्राइड apps में बहुत सारे फीचर्स मौजूद है।
Rotate, resize, reshape, flip, expand, blending mixture, layers, crop, heading, shrink, perspective, magic, drawing, magic wand, cut out, text and last show.
इस apps में और भी बहुत सारे फीचर्स मौजूद है। आपको बता दें कि जब आप इस apps के द्वारा सेल्फी लेंगे तब ऑटोमेटिक के लिए आपकी सेल्फी बहुत ही सुंदर हो जाएगी।
फेस पॉलिश, इरेजर और फेस चेंज जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स इस apps में मौजूद है। और इस वजह से ही यह apps Picture बनाने वाला software की लिस्ट में नंबर वन पर है।
2. LightX
LightX photo editर एंड image इफेक्ट apps भी बहुत थी पॉपुलर है। और इस apps को भी लोगों ने बहुत बार इंस्टॉल किया है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर में इसका पॉजिटिव ratings बहुत ज्यादा है। LightX एंडॉयड apps में भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे कि,
Cutout and photo background changer and remover, Colour Splash photo effect, mix image and merge photo, photo dark effect, light effect and colour change effect.
दोस्तों आपको बता दें कि इसके अलावा भी इस apps में बहुत सारे और बढ़िया फीचर्स मौजूद है। जैसे कि आपके चेहरे से झुर्रियां हटाना, इंप्रेसिव image बनाना, मुहांसे हटाना, दांत सफेद करना, बालों को कलर करना और बदलना, बैकग्राउंड बदलना, स्टिकर बढ़िया सा लगाना, इमोजी लगाना, टेक्स्ट लिखना, ड्राइंग करना और भी बहुत सारे फीचर्स इस apps में मौजूद है।
3. PicsArt
PicsArt एक जबरदस्त Photo बनाने वाला Apps Download है। इस apps की मदद से आप बहुत सारे photos आसानी से edit कर सकते हो। और इसके सामने photoशॉप, Flickr और दूसरे कई सारे Android और Windows Software बेकार है।
क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जिसके इस्तेमाल से आप कोई भी photo बहुत सुंदर तरीके से बना सकते हो।
Front and back camera effect, stickers, backgrounds, burst, time lapse, drawing, collage photos, blank, photo background changer, thematic contests, photo search, crop, adjustment, brightness, other Crop option, FX, sketch, mask, video, gif, multilayers etc.
4. PhotoGrid
Picsart के बाद PhotoGrid application बहुत ही best Android photo making application है। इस apps से आप बहुत ही बढ़िया photo कॉलेज photoज बना सकते है। और इसमें 300 से ज्यादा डिफरेंट कॉलेज टेंपलेट्स मौजूद है।
और इसमें आप अलग-अलग साइज की photo बना सकते हो। इस वजह से यह apps मेरा फेवरेट एंड्राइड apps बन चुका है।
Crop, rotation, resize, beautify, beautiful, frames, add stickers, add text, background, Graffiti, borders, pixelization, adjustment, brightness, contrast, layout, saturation, latest smart facial recognisation, wrinkles, pimples, skin tone, remove blemishes, smart face filter, camera real time, selfie camera, video recorder, make ordinary photos, 100 + animated filter effects, beauty face filter, poste, retro, landscape, black and white filters etc.
5. Snapseed
Snapseed apps बहुत सारे आदमी देखिए उनके लेकिन ये बहुत ही Best Photo बनाने वाला Apps है। इसमें आपको आप की photo मैं चेहरे निखारना, Teeth Whitening, ऑटो कलर, त्वचा चिकनी और चमकाना इफेक्ट, कील मुंहासे हटाना और निशाना हटाना जैसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद है।
और साथ ही साथ यह आपके चेहरे की आंखों को भी निखारता है और चमकदार बनाता है। यह related Train वाला Apps की ब्लॉग पोस्ट भी check करें।
6. Photo Editor Collage Maker Pro
यह भी बेस्ट photo editing apps है। इस app में आपको स्टीकर लगाना, सैकड़ों बैकग्राउंड लगाना, आकार बदलना, लेआउट चेंज करना, Frame बदलना, बॉर्डर चेंज करना, पैटर्न बदलना और भी बहुत सारे फिल्टर्स मौजूद है।
जैसे कि आप इस apps में photo के ऊपर कुछ भी लिख सकते हो और डिजाइन भी कर सकते हो। इस वजह से यह सबसे best photo बनाने वाला apps के लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है। क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स मौजूद है।
7. Adobe App
Adobe company ने Adobe Photoshop Express, Adobe Photoshop mix and Adobe lightroom जैसे बहुत सारे photo edit करने के लिए apps launch किए हैं। हर एक application का काम एक दूसरे से अलग है। हर एक application अलग अलग तरीके से photo बनाता है। जिससे आपको बहुत सारी variety मिलती है।
अगर आप सभी तरीके से photo बनाना सीखना चाहते हैं तो, आप इन तीनों में से किसी भी एक Adobe application को download कर लीजिए और तुरंत इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। इसमें बहुत सारे features मौजूद है। जिससे आप DSLR camera में भी photo खींचकर यहां पर edit कर सकते हैं।
8. BeautyPlus – Easy Photo Editor & Selfie Camera
BeautyPlus made in China Android application है। और इसमें उन लोगों ने बहुत सारे features और शानदार tools बनाया है। जिससे आप किसी भी आम photo को शानदार तरीके से edit करके एक अच्छा सा photo बना सकते हैं। इस application को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
जब एक बार आप इस application को इस्तेमाल करने लगेंगे, तब आप expert बन जाएंगे। आप आसानी से सुंदर photos इस application से बना सकते हैं। इसके अलावा यह application selfie camera की तरफ भी काम करता है। जब आप इस application से selfie लेंगे, तब आपको बहुत सारे tools से edit करने को मिलेगा।
9. Fotor Photo Editor
Fotor Photo Editor application को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करने के लिए सलाह देते हैं। क्योंकि इसमें हजारों cool features और tools मौजूद है। जिससे आप किसी भी photo को शानदार बना सकते हैं। और इसमें 10 customisable edit functions है। जिससे आप brightness से लेकर सभी तरह के options का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इस application में बहुत सारे classic & magazine वाले collage templates है। जिसकी मदद से आप college photos को भी बढ़िया सा look दे सकते हैं। नीचे दिए गए download link को click करके इस application को अभी install कर लीजिए।
10. PhotoDirector
अगर आपको शानदार photo बनाने वाला apps download करना है, तो मैं आपको इस Android application को तुरंत download करके install करने की सलाह दूंगा। क्योंकि मैंने भी इस app को install किया है, और मैं अभी भी इस app का बहुत फायदा उठाता हूं। आपको बता दूं कि यह app बहुत ही stylish है, और इसमें हजारों effects मौजूद है।
इसकी मदद से आप कौन सी भी photo को बहुत बढ़िया बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें inbuilt camera है, जिसकी मदद से आप live photo लेते वक्त बहुत सारे effects लगा सकते हैं। इसी तरह आप तुरंत photos को social media sites पर भी शेयर कर सकते हैं। जैसे की Facebook और Twitter।
11. AirBrush
AirBrush भी बहुत ही शानदार app है। और पिछले app की तरह ही इस application में भी live inbuilt camera मौजूद है। जिसकी मदद से आप photo लेते वक्त बहुत सारे effects लगा कर photo खींच सकते हैं।
इसके अलावा यह application बिल्कुल free है। आप नीचे दिए गए download link को click करके इस application का मजा उठा सकते हैं।
आपको बता दूं कि इस app में बहुत सारे pictures मौजूद हैं, जैसे कि pimple remover, whiten teeth & brightness etc। अगर आप का photo खराब भी आता है तो इस application की मदद से आप अपने photo को शानदार बना सकते हैं और natural look दे सकते हैं।
12. YouCam Perfect
यह बेहतरीन photo बनाने का apps में से एक है। YouCam Perfect के नाम से ही पता चल गया होगा किया भी inbuilt live camera support करता है। जिस वजह से अगर आप live photo खींचते हैं, तब आप उसी वक्त बहुत सारे effects देख कर आप के photos को और अच्छा बना सकते हैं।
Photo crop, rotate, one touch filters, blur background, vignette, HDR effects जैसे बहुत सारे और भी शानदार features इस application में मौजूद है।
लेकिन मैं आपको बता दूं कि जब आप इस app को इस्तेमाल करेंगे तब आपके सामने बहुत सारे advertisements दिखेंगे। इसके अलावा यह बिल्कुल free है, आप नीचे दिए गए download link को click करके इस app को install कर सकते हैं।
13. Pixlr
Pixlr application को Google Play Store ने भी recommend किया है। आपको बता दूं कि इस app में बहुत सारे शानदार photo filter effects और tools मौजूद है। जिससे आप शानदार photos तैयार कर सकते हैं।
जब आप नीचे दिए गए download link को click करके इस application को अपने smartphone पर install करेंगे, तब आपको पता चलेगा कि इस application में कितना power है।
आपको बता दूं कि developers लगातार इस application को बेहतर बनाने में लगे हैं। इसमें variety filters मौजूद है। जिसकी मदद से आप बहुत सारे photos बना सकते हैं। मेरी सलाह यही रहेगी कि तुरंत इस app को अपने smartphone पर download कर लीजिए।
14. Photo Lab
Photo Lab में stylish photo filters, beautiful frames, creative artistic effects, college effects, realistic photo mountages और 900 different effects जिससे आप एक simple से दिखने वाले images को भी शानदार look दे सकते हैं।
आपको बता दो कि इस application में बहुत सारे ऐसे filters मौजूद है। जिसका आपको इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दो कि इस वजह से इस app का नाम photo lab रखा गया है।
क्योंकि आप इस application की मदद से अपने pictures को बहुत सारे तरीके से बना सकते हैं। इस application का मजा लेने के लिए तुरंत नीचे दिए गए download link को click करके install कर लीजिए।
15. Bonfire Photo Editor Pro
Bonfire Photo Editor Pro भी आजकल internet पर बहुत ही मशहूर pictures बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दूसरे apps की तरह इसमें भी बहुत सारे filters और basic tools मौजूद है।
जिससे आप किसी भी image को सुंदर और मनचाहा look दे सकते हैं इसके अलावा इस application में बहुत सारे unique features मौजूद है, जो कि किसी और application में मौजूद नहीं है।
जिससे इस application को हम जबरदस्त मान सकते हैं। इसके अलावा इस application में fancy effect और blemish removal जैसे tools मौजूद है। जिससे आप आसानी से किसी भी photo को अच्छा बना सकते हैं।
Photo बनाने का Apps
1. Adobe Photoshop Express
जब कोई लैपटॉप या फिर कंप्यूटर लेता है, तब कभी ना कभी उससे best photo editing app की जरूरत होती है। जिसे आमतौर पर लैपटॉप पर या फिर कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए software भी कहते हैं। वैसे तो बहुत सारे photo बनाने का apps इंटरनेट पर मौजूद है। जिनमें से बहुत सारे मुफ्त हैं। और कुछ Paid है।
लेकिन Adobe Photoshop Express सबसे बेस्ट और फ्री photo editing app में से एक है। यह अब photo editing app इंडस्ट्री का बादशाह बन चुका है। क्योंकि इसमें बहुत सारे शानदार और बेसिक photo edit करने वाले फीचर्स मौजूद हैं। जिनकी मदद से कोई भी कभी भी किसी भी photo को edit करके बेहद शानदार लुक दे सकता है।
2. GIMP
GIMP अब तक का सबसे बेस्ट फ्री photo editing apps में से एक है। और इसमें हर तरीके के टूल्स और बेसिक और प्रोफेशनल क्वालिटी फीचर्स मौजूद है। जिसकी मदद से आप किसी भी photo को एक शानदार लुक दे सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं। और आपको किसी भी photo को edit करने का काम रहता है, तो आप इस software का इस्तेमाल photo edit करने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा आप बेसिक चीजों के लिए photo edit करना चाहते हैं, तो भी इस app के मदद से वह मुमकिन है। फेस स्वैप, एनीमेटेड जीआईएफ, लेयर मास्क, curves और personalizable brushes इसका मुख्य फीचर है।
3. Paint.NET
माइक्रोसॉफ्ट पेंट app का नाम सुना होगा उसी को रिप्लेस करने के लिए वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने Paint.NET को बनाया था। जो लोग फ्री में आसानी से photo edit करना चाहते हैं और वह भी हाई क्वालिटी में उनके लिए यह app बना है।
इस photo editing app को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। और जिस वजह से इस app के अंदर बेहद शानदार और उपयोगी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अंदर आपको contrast, brightness, curves, layers, gradients और unlimited undos जैसे फीचर्स आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलने वाले हैं।
Conclusion
तो दोस्तों यह थे 15 जबरदस्त best photo बनाने वाला apps download की उपयोगी list। इस blog post को बनाने में हमें बहुत ज्यादा दिन लगे हैं। और Google Play Store पर सारे reviews पढ़कर और लोगों से जानकारी प्राप्त करके हमने यह list बनाई है।
इस 15 Android application में 10 application बहुत जबरदस्त है। जिससे आप आसानी से beautiful photo बना सकते हैं। क्योंकि यह 10 application advanced level के हैं। जिसमें बहुत सारे features मौजूद है।
इसके अलावा यह तीनों डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने वाले photo बनाने का apps भी बेहद उपयोगी है जिन्हें इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी photo को खूबसूरत बना सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए comment box में अपना सवाल आप छोड़ सकते हैं।
Important Posts: