दोस्तों आपने बहुत बार video बनाने वाला apps download करने के लिए internet पर search किया होगा। लेकिन अभी तक आपको सही results नहीं मिला है। लेकिन इस blog post मैं आपको helpful और सही इसका list देने वाले हैं।
कई बार आपको अपने WhatsApp status के लिए video editing करना होता है। इसके अलावा आपको YouTube channel खोल के Videos edit करके upload करने के लिए video बनाने का apps चाहिए होता है।
लेकिन दोस्तों ज्यादातर professional लोग video editing करने के software का इस्तेमाल अपने laptop या फिर computer पर करते हैं। लेकिन आजकल internet का जमाना आ गया है। इस वजह से बहुत सारे Android और IOS smartphones लॉन्च हो चुके हैं।
और इस वजह से लोग हर दिन अपना दिमाग लगाकर creative things करने की कोशिश करते हैं। और यह बहुत ही अच्छी बात है। लेकिन इस वजह से अब जिस भी लोगों के पास smartphone है।
वह लोग अब आसानी से अपने smartphone पर Video editing Apps download करके video ko बहुत ही सुंदर और professional तरीके से तैयार कर सकते हैं।
तो इस वजह से आज मैं आप के लिए Top 15 apps की list लेकर आए हैं। तो अब इस list के ऊपर थोड़ा नजर डालते हैं।
Table of Contents
Video बनाने वाला Apps Download
1. VivaVideo
VivaVideo बहुत ही best app है। इस application आप image/photo slide show maker और movies editing बड़े आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा इस Android Application में बहुत सारे effects है।
जैसे कि आप video editing करते समय text and title, effects, filters, fast and slow motion और बहुत सारे latest effects लगाकर video तैयार कर सकते हो। और आजकल Android Play Store में यह application बहुत बार download हो चुका है। और इस वजह से यह हो trending में है।
2. KineMaster
KineMaster भी Best app है। इस application को ज्यादातर professional लोग ही इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि bloggers और YouTuber। इसके अलावा बहुत सारे लोग KineMaster का इस्तेमाल हाई quality और HD videos edit करने के लिए उपयोग करते हैं।
KineMaster से आप बड़े आराम से Multi Layer video editing, audio, images, text और बहुत सारे latest effects देख कर Video को सुंदर बना सकते हैं।
यह किसी भी Video बनाने वाला software से कम नहीं है। इस application को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। और इसमें बहुत सारे premium tools भी मौजूद है। यह Best Video बनाने वाला Apps Download में से एक है।
3. FilmoraGo
दोस्तों Filmora बेस्ट apps में से एक है। इसके अलावा आप इस app से कुछ ही समय में इसका उपयोग करना आसानी से सीख सकते हैं। इसके अलावा आप Filmora application से 4K resolution वाले videos बना सकते हैं।
और Filmora का एक free version है। और इसका एक paid version भी है। Free version of में आपको बहुत सारे options नहीं मिलते हैं। और paid version में आपको best video editing tools मिल जाते हैं।
Filmora Application से आप WhatsApp status, GIFs, image, music, text और story videos, slide Video जैसे बहुत सारे options का इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसकी खासियत यह है कि जब आप इसमें video बनाते हैं। तो इसकी Audio quality बहुत ही अच्छी होती है।
4. Video Star Pro
आपने Video Star Mod Apk का नाम सुना होगा। यह बहुत popular editor है, लोग इसका भी इस्तेमाल करते हैं। Video Star Pro में भी बहुत सारे ऐसे options है, जिनसे आप अपने videos को beautiful बना सकते हो।
और इस वजह से इस apps के लिस्ट में यह app चौथे नंबर पर आता है। इस application की मदद से आप videos और pictures को आसानी से add करके बहुत ही सुंदर video बना सकते हो।
5. Funimate
दोस्तों अगर आपको best video बनाने वाला apps चाहिए तो इसमें Funimate application पांचवे नंबर पर आता है। इस application में 30 effective video बनाने वाले features मौजूद है।
और इसके अलावा आप इस application की मदद से image slide show और soundtracks जैसे options का इस्तेमाल करके professional तरीके से videos बना सकते हो।
यह play store market में बहुत ही नया application है। लेकिन अभी तक इसमें ज्यादा features मौजूद नहीं है। आगे आने वाले समय में Funimate team management इस application में बहुत सारे options डाल के users को सहायता कर सकते हैं।
6. Video Editor
यह Top Video बनाने वाला Apps Download है। WeVideo application भी इस list में 6th नंबर पर आता है। WeVideo application में colour changing, video editing, Style change, slow motion, text add करना और clip को बढ़ाना और घटाना options मौजूद है।
और यह application भी Android Play Store में नया launch हो चुका है। और अभी तक बहुत सारे लोगों ने इस application को download किया है। आप भी एक बार इस application को download करके अपना video edit कर सकते हैं।
7. Video Editor & Video Maker – Inshot
दोस्तों Video Editor Inshot application से आप अपने videos में Music Add कर सकते हो। और आप अपने Videos के speed को change कर सकते हो।
videos crop कर सकते हो इसके अलावा आप video editor inshot application से अपने videos पर मजेदार text और stickers add कर सकते हो।
और दूसरे video बनाने का apps की तरह आप इस Video Editor Inshot application से slide show अच्छे तरीके से कर सकते हो। इस application को एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
8. PowerDirector
दोस्तों में एक बात आपको पहले बता देना चाहता हूं कि PowerDirector इस list में पहले नंबर पर होना चाहिए। क्योंकि अगर आपको Best Video editing Apps चाहिए तो PowerDirector तह जबरदस्त है।
इस application में भी KineMaster की तरह बहुत सारे effects, features और tools मौजूद है। PowerDirector application से आप घर बैठे अपने videos को बेहतर बना सकते हो। इसमें वह सारे features मौजूद है जो मैंने आपको ऊपर बताए हैं।
9. ActionDirector
इसे अभी Google Play Store ने Editor Choice का खिताब दिया है। और इस वजह से Action Editor Android Application इस के list में नौ नंबर पर आता है। इस application से आप बहुत ही सुंदर video बना सकते हो। जैसे की video crop करना इसमें बहुत सारे filters भी मौजूद है।
Videos Complete होने के बाद आप इसे बहुत ही आसानी से social media website पर और अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हो। और इसमें गाना और image add करने का भी feature मौजूद है।
10. Adobe Premiere Rush — Video Editor
Adobe Premiere Rush — Video Editor Application में आपको बहुत सारे free images और music मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इन music का इस्तेमाल अपने video editing करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। और बहुत ही बड़े company इस application को develop किया है। और इस वजह से इसमें बहुत सारे features भी मौजूद है।
आप तुरंत नीचे दिए गए link को click करके इस application को download करे। इस list में यह 10 नंबर पर आता है।
11. VUE: Video Editor
VUE भी बहुत ही latest video editing application है। और हाल ही में इसे launchकि गया है। इस Android video editing application में आपको बहुत सारे filters और features मिल जाएंगे।
जैसे कि आप इस application से video को trim कर सकते हो। और इसमें 30 professional stickers मौजूद है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हो।
नीचे दिए गए download button पर click करें। और इस application को Google play store से install करें। इस्तेमाल करने के बाद नीचे comment box में इसका experience आप हमें बताइए।
12. VideoShow Video Editor
VideoShow Video Editor एक लोकप्रिय Android Application है जिससे आप अपने video में गाने, slideshow, trims और अन्य तरीके के effects दे सकते हैं। इसके अलावा आप इस application से अपने Videos पर emojis डालकर उसे बहुत सुंदर बना सकते हैं।
लेकिन अगर आपका कोई बिजनेस के Videos को edit करने के लिए यह application इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कृपया इसे इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसमें limited features है।
लेकिन अगर आपको Twitter, Facebook and Instagram जैसे social media apps पर अपने video डालना पसंद है तो आप इस app से video edit कर सकते हैं।
13. Magisto
Magisto Video बनाने वाला Apps से बहुत आसानी से अपनी video पर text, music, filters, Photos, clips और अन्य तरीके के effects डालकर अपने Video को बहुत सुंदर बना सकते हो।
और अगर आपको video edit करने के बारे में अभी तक ज्यादा knowledge नहीं है तब भी आप इस application के द्वारा अपने video को edit करके बहुत आसानी से मनचाहे तरीके से वीडियो को सुंदर बना सकते हो। अगर आप Vlogger है तो आपको यह Video editing app पसंद आएगा।
14. Movie Maker for YouTube & Instagram
नाम से आपको पता चल गया होगा कि इस video editor के कि मदद से आप अपने YouTube Channel और Instagram के लिए इस app से बहुत सुंदर videos बना सकते हो। आपको बता दें कि यह Movie Maker Application 2020 का बहुत शानदार Android App है। और यह बिल्कुल free है।
आप इस application की मदद से अपने video पर stickers, filters, slideshow और अन्य तरीके के शानदार effects लगाकर अपने video को directly Instagram पर post कर सकते हो।
15. Vlogit
Vlogit भी एक साधारण सा और free Android Application है। जिससे आप 15 तरीके से अपने videos पर filters डाल सकते है। इसके अलावा आप अपने video को इस app की मदद से music और stickers भी लगा सकते है।
इसके अलावा बहुत सारे लोगों को यह app पसंद आता है। क्योंकि इसमें साधारण features मौजूद है। इस वजह से आप साधारण video बना पाएंगे लेकिन जो features मौजूद है।
वह दूसरे apps से compare करें तो बिल्कुल अलग है। और जब भी आप इस application की मदद से अपने Video बनाना शुरू कर देंगे तब आप इसके द्वारा directly इन वीडियोस को social media website पर post कर सकेंगे।
Video बनाने का Apps (Computers)
1. OpenShot
शायद आपने पहले OpenShot का नाम सुना होगा यह एक बेहतरीन video बनाने का apps है। जिससे आजकल बहुत सारे लोग Windows, Linux और Mac operating system पर इस्तेमाल करते हैं। इसमें बहुत सारे ऐसे features और tools मौजूद है।
इनकी मदद से आप अपने video को बहुत ही बेहतरीन और सुंदर बना सकते हैं। कोई tools ऐसे हैं जिनको इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल है। और एक बार जब आप उन सभी Tools को इस्तेमाल करना सीख जाएंगे तब आप expert video editor बन जाएंगे।
2. Windows Movie Maker
नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह किस type के computer के लिए बनाया गया है। Windows Movie Maker सिर्फ और सिर्फ Windows computer पर काम करता है। इस वजह से आप इसको लेना और Apple के computer पर नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेकिन अगर आप Windows उपभोक्ता है तो, यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी application होने वाला है। क्योंकि इस application की मदद से आप बहुत सारे video को आसानी से और simple तरीके से edit कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे जबरदस्त features भी मौजूद है, जिसे आप बहुत पसंद करेंगे।
3. HitFilm Express
इस जबरदस्त और उपयोगी application को आप अपने Windows, Linux और Mac operating system computer पर बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इस application में भी बहुत सारे जबरदस्त video editing features & tools मौजूद है।
इस वजह से आप अपने video का रूप पूरी तरह से professionally बदल सकते हैं। मैं यहां पर सभी features का नाम नहीं ले सकता। क्योंकि इसमें बहुत सारे features मौजूद हैं, जिससे आप बहुत सारे काम इस application द्वारा कर सकते हैं।
Conclusion
यह थी 15 best video बनाने वाला apps download की list। इस list को बनाने के लिए मैंने बहुत सारे Google play store पर video editor apps को search किए हैं। और मुझे 50 से भी ज्यादा video editing application नजर आए। लेकिन मैंने उनमें से 15 best video editing app को select करके list बनाई है।
और इन 15 application से आप घर बैठे मजेदार और professional तरीके से सुंदर videos बना सकते हो। इन application में आपको बहुत सारे features और filters मिल जाएंगे। जैसे कि video को गाना add करना और background हटाना।
Important Posts: