दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको photo download करने वाला apps 2020 की लिस्ट दिखाने वाले हैं। आजकल गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे Android Application लॉन्च हो चुके हैं जिसमें काफी apps बहुत उपयोगी है और बहुत सारे Application ऐसे भी मौजूद है जो कि बेकार है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया गूगल प्ले स्टोर पर photo download करने के लिए बहुत सारे apps पहले से मौजूद है।
लेकिन उनमें से सबसे बेस्ट Application कौन सा है यह अनुमान लगाना मुश्किल है। लेकिन हमने आपके लिए एक बहुत बड़ी रिसर्च करके यह लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में साथ बेहतरीन Android Application के नाम और download links उपलब्ध है।
इन Application की मदद से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन पर अपने पसंदीदा image को सर्च करके download कर सकते हैं। बहुत सारे लोग गूगल पर हर वक्त अपने पसंदीदा image या फिर picture को सर्च करते हैं। कई बार उनको उनकी पसंदीदा picture ढूंढने पर भी नहीं मिलती है।
Important Post: Photo बनाने वाला Apps 2019: Top 15 Applications
लेकिन अब जो मैं आपको Application के नाम बता रहा हूं, इनकी मदद से आप सभी पॉलीटिशियंस के photos को और अन्य photos को भी सर्च करके download कर सकते हैं। आपको यहां पर सभी सेलेब्रिटीज की भी photos मिलेगी। दोस्तों इस तरह से आपको अपने मन पसंदीदा केटेगरी की सभी photos इन में से किसी ना किसी Application में जरूर मिलेगी।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी Application मौजूद हैं, जहां पर आप photos download करने के अलावा photos को edit भी कर सकते हैं। तो ज्यादा समय ना गवांते हुए उन photo download करने वाला apps के ऊपर नजर डालते हैं।
Table of Contents
Photo Download करने वाला Apps 2020
1. Image Downloader
Image Downloader Application बहुत ही उपयोगी साबित हो चुकी है। क्योंकि इस Application की मदद से आप आसानी से अपने मन पसंदीदा और जरूरी photo को सर्च करके download कर सकते हैं। जरूरी photo को download करने के लिए बस आपको इस Application को install करना होगा।
Install करके ओपन करने के बाद आपको टूल बार में सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक करना होगा। और उसमें जिस photo को आप download करना चाहते हैं, उसका नाम डालकर सर्च करें। इसके बाद उस नाम की बहुत सारी रिलेटेड photos की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
आपको जो photo download करनी है, उसके ऊपर क्लिक करें। और उसे आप download कर सकते हैं। और अपने स्मार्टफोन के वॉलपेपर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन याद रखिए कि यह सभी photos गूगल की सर्च इंजन की है। जिस वजह से इनमें से किसी भी photos में कॉपीराइट हो सकता है।
Game Statistics:
Downloads: 1,000,000+
Reviews: 26,006
Ratings: 4.5
Game Size: 4.1MB
2. Image Search – ImageSearchMan
Image Search – ImageSearchMan भी बहुत ही शानदार photo download करने वाला apps में से एक है। आपको बता दें कि इस Application की मदद से किसी भी जरूरी photo को download करने के लिए आपको सबसे पहले सर्च बॉक्स में जाकर अपने मन पसंदीदा photos को सर्च करना होगा।
और सबसे बड़ी बात यह है कि images की लिस्ट आ जाने के बाद आप उन photos को अपने मोबाइल के वॉलपेपर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और अन्य काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे शानदार बात किया है कि आप अपने पुराने सर्च रिजल्ट्स को भी इस Android Application में देख सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर फिल्टर्स भी मौजूद हैं। जिसकी मदद से आप photos के कलर्स और साइज को फिल्टर करके भी ढूंढ कर download कर सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस Android Application को install किया है।
Game Statistics:
Downloads: 1,000,000+
Reviews: 52,604
Ratings: 4.5
Game Size: 4.8MB
3. Photo Image Download All Files
Photo Image Download All Files Application की खास बात यह है कि इस Application के अंदर आप किसी भी photo के यूआरएल को डालकर उस photo को इस Application की मदद से आसानी से HD क्वालिटी में download कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास उस photo के यूआरएल होना चाहिए जैसे कि इंस्टाग्राम photo के यूआरएल और ट्विटर photo के यूआरएल। इसके अलावा आप डायरेक्ट photos को कीवर्ड की मदद से ढूंढ कर भी download कर सकते हैं। और ऐसे बहुत सारे अन्य शानदार फीचर्स Application में मौजूद है।
आपको बता दें कि अभी तक बहुत कम लोगों ने इस Application को download किया है। क्योंकि यह भी अभी गूगल प्ले स्टोर पर लांच हुआ है। लेकिन बाकी apps के मुकाबले इस Application में बहुत ही बढ़िया फीचर्स उपलब्ध है।
आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इस Application को 3.9 स्टार रेटिंग मिला है। और इस Application का साइज भी बहुत कम है। आप केवल 5.7 एमबी में इस photo app को download कर सकते हैं।
Game Statistics:
Downloads: 500,000+
Reviews: 3,270
Ratings: 3.9
Game Size: 5.7MB
4. Download Images
Download Images Application की मदद से आप बहुत सारे images को download कर सकते हैं। जैसे कि कार्टून images, सेलिब्रिटी photos, पॉलीटिशियन photos, नेचर photos और अन्य तरीके बहुत सारी photos को आप सर्च करके download कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर भी इस Application में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर लोगों ने इस Application को 10 लाख से भी ज्यादा बार install किया है। और लगभग 10,000 से भी ज्यादा बार इसके रिव्यूस लिखे गए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना लोकप्रिय photo download करने वाला apps में से एक है।
अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन पर photos download करना है तो, तुरंत ऊपर दिए गए downloading को क्लिक करके इस शानदार Android Application को अभी download कर लीजिए। और यह Application साइज में भी बहुत छोटा है इसे आप केवल 3.4 एमबी में download कर सकते हैं।
Game Statistics:
Downloads: 1,000,000+
Reviews: 10,607
Ratings: 3.9
Game Size: 3.4MB
5. PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker
PicsArt Photo Editor Application का नाम अपने पहले बहुत बार सुना होगा। यह बहुत ही लोकप्रिय और भारत का नंबर वन photo एडिटिंग Application है। इस Application की मदद से आप शानदार और अपने मन पसंदीदा photos को free में download कर सकते हैं। और वह भी बिना कॉपीराइट के।
इसके अलावा आप इस Application की मदद से उन photos को शानदार तरीके से फिल्टर्स की मदद से और स्टीकर्स की मदद से इस Application के अंदर एडिट कर सकते हैं। जिसके कारण आपके एडिट किए हुए सभी photos बहुत ही शानदार रूप में नजर आएंगे।
आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अभी तक 50 करोड लोगों ने इस Application को गूगल प्ले स्टोर से download किया है। और लगभग 90 लाख लोगों ने इसके बारे में रिव्यूस लिखे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अच्छा Application होगा। लेकिन फिर भी यह Application आप free में ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करके download कर सकते हैं।
Game Statistics:
Downloads: 500,000,000+
Reviews: 89,18,178
Ratings: 4.3
Game Size: Varies With Devices
6. Canva: Graphic Design, Video, Collage & Logo Maker
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैं अपनी वेबसाइट के काम के लिए और अन्य कामों के लिए भी Canva Application का इस्तेमाल करता हूं और यह अब तक का सबसे शानदार photo download करने वाला apps है।
आपको बता दें कि आप इस Application के अंदर ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं। कॉलेज और Logo में कर जैसे फिल्टर्स का इस्तेमाल करके बढ़िया-बढ़िया photos को एडिट कर सकते हैं। और Logo बना सकते हैं।
आपको बता दें कि इस Application के अंदर भी और एक सेक्शन मौजूद हैं। जहां पर आप अपने मन पसंदीदा photos को सर्च करके तरह-तरह के photos को आसानी से download कर सकते हैं। और वह भी बिना कॉपीराइट के।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गूगल पर बहुत सारे लोग photos को download करते हैं, बाद में उन पर कॉपीराइट का क्लेम आ जाता है। जिस वजह से उनको fine भी भरना पड़ता है। लेकिन इस Application की मदद से अब जो भी photos download करते हैं, उसमें आपको कोई भी fine नहीं भरना पड़ेगा।
Game Statistics:
Downloads: 50,000,000+
Reviews: 1,949,278
Ratings: 4.7
Game Size: 22MB
7. Adobe Spark Post: Graphic design made easy
आप लोगों ने शायद बहुत बार Adobe Spark Post: Graphic design made easy apps का नाम सुना होगा। यह बहुत ही लोकप्रिय और पॉपुलर Android apps है। आपको बता दें कि इस Application की मदद से आप किसी भी photo को download कर सकते हैं।
इसके अलावा उस photo को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आप खुद की वेबसाइट पर भी उस photo को इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया साइट्स पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और सबसे शानदार बात यह है कि इस Application की मदद से आप अपने photos को शानदार तरीके से एडिट कर सकते हैं।
और बहुत सारे स्पीकर्स और फिल्टर्स भी इस Application में मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी photo को बहुत ही शानदार लुक दे सकते हैं। आपको बता दें कि अभी तक 50 लाख लोगों ने इस Application को download किया है। और लगभग 19,000 लोगों ने इसके बारे में reviews लिखे हैं
Game Statistics:
Downloads: 5,000,000+
Reviews: 18,854
Ratings: 4.0
Game Size: 58MB
Conclusion
तो दोस्तों यह थी photo download करने वाला apps की जबरदस्त लिस्ट। यह सभी सातों के साथ Android Application है। जिस वजह से आप केवल Android स्मार्टफोन पर ही इन Application को इस्तेमाल कर सकते हैं। और इनके फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।
इस लिस्ट में हमने आपको सभी प्रकार के apps के आंकड़े आपके सामने रखे हैं। जिनको देखकर और परखकर आप अपने पसंदीदा और best photo download करने के apps को चुनकर download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन मेरी मानो तो आप Canva या फिर आखरी वाला Adobe Android Application का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि इन Application में photos download करने के अलावा और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आपको बहुत मदद भी मिलेगी।
Important Posts:
- Video बनाने वाला Apps 2019: Top 15 Applications
- Paisa Kamane Wala Apps 2019: Top 18 Android Apps
- आधार Card Check करने वाला Apps Download कैसे करें? – 8 Steps