क्या आप Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps Download करने की कोशिश कर रहे हैं? और अपने Facebook account पर Likes बढ़ाने के लिए तरीका खोज रहे हैं तो, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको लेटेस्ट तरीका बताने वाले हैं। जिसको आजमा कर आप आसानी से FB Auto Liker से Facebook पर अपने photo को या फिर Facebook पेज पर 1000+ Likes आसानी से ला सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको यहा दिए गए कुछ Applications और website का इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि इन Application और website के बिना आप अपने Facebook के लिए Likes नहीं बढ़ा सकते हैं। आजकल भारत में बहुत सारे लोग अपना आधा समय सोशल मीडिया पर गवाते हैं। जैसे कि Facebook, Instagram और WhatsApp।
इसके बाद कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनको उनके photos पर बहुत सारे Like आते हैं। और कुछ लोग ऐसे होते हैं कि कितना भी अच्छा photo डालो तो उनको Likes नहीं आता है। तो अगर आप के Facebook photos और Facebook Page पर Like नहीं आते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इन टॉप 5 FB Auto Liker Apps की मदद से आपका काम जरूर पूरा होगा।
Read: Free Game Downloading Apps
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहा दिए गए Applications और website को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे भी है। और कुछ नुकसान भी है। जिनके बारे में हम आपको यहा बताने वाले हैं। इस वजह से यहा दिए गए Applications और website को इस्तेमाल करने से पहले नुकसान के बारे में जरूर पढ़ें। तो दोस्तों चलिए 5 Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps के ऊपर नजर डालते हैं।
Table of Contents
Top 5 Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps (2020)
1. Hublaagram
दोस्तों क्या आपके Facebook post पर ज्यादा Likes नहीं आते हैं, या फिर आपके Facebook Page के Followers नहीं बढ़ रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि Hublaagram Application की मदद से आपके सारे प्रॉब्लम खत्म हो जाएंगे।
मतलब Hublaagram की मदद से आप आसानी से अपने Facebook पर Likes बढ़ा सकते हैं। और कस्टम Comments भी बना सकते हैं। इसके अलावा Hublaagram Application की और एक खासियत यह है कि इसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर account में भी Likes, फॉलोवर्स और रिट्वीट्स बढ़ा सकते हैं।
2. Free Facebook Liker
Free Facebook Liker पर आपको इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे शानदार और उपयोगी फीचर्स मिलेंगे। जैसे कि Auto Liker, Auto Followers, Auto रिएक्शन, Auto Comment, एफबी फैन पेज Liker। इस वजह से Free Facebook Liker सबसे बढ़िया Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps में से एक है।
तो अगर आप अपने Facebook प्रोफाइल पिक्चर के लिए या किसी भी अन्य post के लिए तुरंत Like बढ़ाना चाहते हैं, तो यहा दिए गए download link को क्लिक करके इसे अभी download करें।
3. FB Auto Liker
FB Auto Liker अब तक का सबसे बेस्ट Auto Like कर App है। क्योंकि इस Application के अंदर वह सभी फीचर मौजूद है। जोकि Facebook पर Like बढ़ाने के लिए चाहिए होते हैं। इसके अलावा इस Application को Facebook पर Like बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
अगर आप एक 1 मिनट में अपने photo के लिए 30 से 50 Likes बढ़ाना चाहते हैं, तो तुरंत यहा दिए गए download link को क्लिक करके इस शानदार Application को download करें। और इसको अभी से इस्तेमाल करना शुरू करें।
4. Auto Liker For Facebook
Auto Liker For Facebook इस Application को भी इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके अलावा इस Application को इस्तेमाल करने की सभी जानकारी इसके website और Application में मौजूद है। जिन्हें पढ़कर आप आसानी से अपने Facebook के लिए Likes बढ़ा सकते हैं।
और तो और आप अपने Facebook post पर Auto Comment के फीचर की मदद से Automatically real Comments भी बढ़ा सकते हैं। मेरी माने तो यही है सबसे बेस्ट FB पे Like बढ़ाने वाला Apps। अगर आपको इस Android Application को इस्तेमाल करना है तो तुरंत यहा दिए गए download link को क्लिक करें।
5. My FB Liker
दोस्तों आजकल बहुत सारे फ्रॉड और फेक Applications आ गए हैं। जो कि आपको Free में Facebook Likes और Comment देने का वादा करते हैं। लेकिन चोरी चुपे आपके डेटा को भी चुरा सकते हैं। इस वजह से आपको संभलकर किसी भी Auto Liker Application को इस्तेमाल करना होगा।
और My FB Liker App की मदद से आप अनलिमिटेड Auto Likes बढ़ा सकते हैं। और वह भी अपने Android स्मार्टफोन पर क्योंकि। इसका Android Application उपलब्ध है। जिसका download link मैंने यहा उपलब्ध करवाया है।
Facebook पर Like कैसे बढ़ाये?
ऊपर दिए गए पांच Application अथवा website की मदद से आप आसानी से अपने Facebook पर हजार से भी ज्यादा Likes बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा अपने Facebook पर Followers और Comment भी बढ़ा सकते हैं। तो अब मैं आपको Free Facebook Liker Application की मदद से Facebook पर Like बढ़ाने के तरीका दिखाने वाला हूं।
Step 1: तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Application को इंस्टॉल करें या फिर उनका website ओपन करें।
Step 2: App या फिर website ओपन करने के बाद आपके सामने Facebook account के साथ लॉगिन करने के लिए एक ऑप्शन दिखेगा (Get Token Code)।
Step 3: आपको अपने Facebook account को उस Application के साथ जोड़ने के लिए लॉगइन करना होगा।
Step 4: Facebook account को उस Application के साथ जोड़ने के बाद जनरेट की बटन पर क्लिक करें।
Step 5: इसके बाद अपना ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / यूजर नेम और पासवर्ड डालें।
Step 6: इसके बाद आपके सामने टोकन कोड का बॉक्स होगा। उसके अंदर के सभी टोकन कोड को कॉपी करें। और उसके नीचे दिए गए बॉक्स में पेस्ट करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
बधाई हो, क्योंकि अब आपका Facebook account उस Application के साथ जुड़ चुका है। और Facebook पर Like बढ़ाने का यह पहला कदम है।
Step 7: अब अपने Facebook के photos या फिर अन्य post पर Free Likes, Comment और Followers पाने के लिए Auto रिएक्शन बटन पर क्लिक करें।
Step 8: इसके बाद आपको नेक्स्ट पेज पर 5 सेकंड के लिए wait करना पड़ेगा। और “Click Here To Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 9: और अब आपको अपने Facebook Album को ओपन करना होगा. और जिस भी post के Like या Comment बढ़ाने हैं, उसको सेलेक्ट करें और Send Reactions पर क्लिक कर दे।
Step 10: नेक्स्ट पेज पर Reaction Sent Successfully का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब यह है कि आपके post पर Like या फिर Comments बढ़ गए हैं।
उम्मीद है कि आपको मेरा या तरीका पसंद आया होगा। इसके अलावा आप ऊपर दिए गए पांच में से किसी और एक Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps का इस्तेमाल करके भी और ज्यादा Likes और Comments पा सकते हैं।
Like बढ़ाने वाला Apps के नुकसान
हमने आपको ऊपर दिए गए Application की मदद से और website के मदद से अपने Facebook पर Like और Comment बढ़ाने के तरीके तो बता दिए हैं। लेकिन इन सभी Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps और website के कुछ नुकसान भी हैं। जिन्हें हमें सबसे पहले पढ़ना होगा।
यह सभी tools जोकि Likes बढ़ाने में और Comment बढ़ाने में मदद करते हैं और लगभग एक ही सिस्टम में काम करते हैं। मतलब यह सभी tool एक्सचेंज सिस्टम का तरीका अपनाते हैं। मतलब जब भी आप किसी भी Facebook Like बढ़ाने वाले tool की मदद से Facebook पर लॉगइन करते हैं, तो वह tool टोकन जनरेट करता है।
और उस टोकन के पास आपके Facebook को डाटा देखने के सभी अधिकार होते हैं। जिसकी मदद से उस tool का मालिक आप के डाटा को देख सकता है। और उसे चुरा भी सकता है। इस वजह से हमें कभी भी इन जैसे tools का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
एक तरह से आपके सभी Facebook account का एक्सेस इनके पास चला जाता है। जिस वजह से यह आपके Facebook account को किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इस वजह से हमेशा अपने Facebook account को safe रखें और आप भी safe रहे।
Conclusion
इस Conclusion सेक्शन में हम सिर्फ और सिर्फ आपको चेतावनी दे सकते हैं। और कुछ जानकारी नहीं दे सकते। क्योंकि ऊपर दिए गए सभी पांचों के 5 Application को कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह सभी Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps आपके Facebook के डाटा को भी चुरा सकते हैं।
और आपको किसी भी झंझट में भी फंसा सकते हैं। क्योंकि इनके पास आपकी Facebook account का एक्सेस होता है। इसके अलावा अगर आप Facebook पर Likes बढ़ाकर आनंद लेना चाहते हैं। और सिर्फ सीखने के लिए ऐसा करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए किसी भी एक Application को या फिर website का इस्तेमाल करके अपने Facebook पर Likes बड़े आसानी से बढ़ा सकते हैं।
आप एक post पर लगभग 100 से भी ज्यादा Likes 1 दिन में बढ़ा सकते हैं। लेकिन जाते-जाते मेरी आपको यही चेतावनी रहेगी कि कभी भी इन tools का इस्तेमाल ना करें।
Important Posts: