अगर आप Train Check करने वाला Apps की खोज कर रहे हैं तो, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। मैं आपको 10 best train देखने वाला apps की उपयोगी जानकारी देने वाला हूं, जिससे आप किसी भी train का schedule, status online और offline भी बड़े आसानी से देख सकते हैं। आपको बता दो कि भारत में करोड़ों लोग रोजाना train में सफर करते हैं।
बहुत सारे लोग बाहर घूमने के लिए train से जाते हैं, या फिर कुछ लोग अपने काम के लिए train से आते-जाते रहते हैं और बहुत सारे लोगों को हवाई जहाज और bus से ज्यादा train में सफर करना पसंद है। भारत की रेल गाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी रेलगाड़ी है और मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में सभी लोगों को trains की time table और live status की जानकारी जरूरी होती है।
क्योंकि उन सारे लोगों को कौन सी train में बैठना है और उनकी train कब कौन से station में पहुंचने वाली है, इन सभी चीजों की जानकारी चाहिए होती है।
Table of Contents
Train Check करने वाला Apps
नीचे दिए गए ट्रेन चेक करने वाला ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी ट्रेन का टाइम चेक कर सकते हैं, ट्रेन की सीट कंफर्म है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं, ट्रेन की लोकेशन, ट्रेन का नाम, पहुंचने का समय, ट्रेन कैंसिल करने की सुविधा और सीट अवेलेबिलिटी जैसे अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
1. Paytm
पेटीएम का इस्तेमाल मैप बहुत कुछ सालों से करता रहा हूं, लेकिन क्या आपको पता है पेटीएम में सिर्फ रिचार्ज और बिल पेमेंट के अलावा आप आसानी से किसी भी तरह के ट्रांसपोर्टेशन का टिकट भी बुक कर सकते हैं, जैसे की ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, बस टिकट और फ्लाइट टिकट बुक करना अब पेटीएम से आसान हो गया है।
इसके अलावा ट्रेन टिकट बुक करते समय आप किसी भी ट्रेन के नाम से ट्रेन की सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं। सभी जगह के ट्रेन की टाइमिंग और उपलब्ध ट्रेन की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
2. Where is my Train : Indian Railway Train Status
Train का live status और up to date schedule check करने के लिए Where is my Train app बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि इसमें online और offline feature मौजूद है, जिससे आप बिना internet और GPS के सभी trains की schedule मतलब time table देख सकते हैं।
यह भारत का highest rated travel application है, जिस वजह से भारत में बहुत सारे लोग train की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस application का इस्तेमाल करते हैं।
3. IRCTC Train PNR Status, NTES Rail Running Status
IXIGO application की मदद से आप live train running status, IRCTC train booking, PNR status and prediction और train availability जैसे बहुत सारे features के मदद से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा यह application कुल 8 भाषाओं में है।
जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी, अगर आप अपने train की live status देखना चाहते हैं, तो भी आप इस application के मदद से यह सभी काम कर सकते हैं। इसके अलावा train किस समय में कहां पर पहुंचेगी! यह भी भविष्यवाणी यह app करती है।
4. Railyatri
IRCTC PNR status live train status rail tickets जैसे बहुत सारे features का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Railyatri app बहुत ही मशहूर application है, जिसकी मदद से आप आसानी से train की live status देख सकते हैं। और इस को best train check करने वाला apps भी माना जाता है।
दूसरे application को train की exact location पता करने में मुश्किल होती है। लेकिन यह application आपको exact location बताती है। इसी के साथ train आपके यहां कब पहुंचेगी या फिर दूसरी जगह कब पहुंचने वाली है, इसकी भी जानकारी पहले ही दे देती है।
5. Live Train IRCTC PNR Status & Indian Rail Info
इस application की मदद से आप बहुत सारे काम एक ही application में कर सकते हैं और साथ ही यह app बहुत ही lightweight है, जिससे आपको अपने smartphone में Hang होने की परेशानी नहीं होने वाली है।
आपको बता दूं कि इस application की मदद से आप free की train speed, seat availability, live train status और enquiry जैसी बहुत सारी features का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस application को download करने के लिए ऊपर दिए गए download link को click करें।
6. Indian Railway – IRCTC & PNR Status
Indian Railway Android application को अभी तक भारत में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने smartphone पर install किया हुआ है, जिससे वह अपने trains की सारी live status देख पाए, इसके अलावा इस application की मदद से सभी railway की information आपको प्राप्त हो जाएगी।
इसके अलावा इस application की मदद से आप PNR status, prediction, train ticket जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऊपर दिए गए app download link को click करके इसे install कर लीजिए।
7. Indian Railway Timetable
Indian Railway Timetable Android application की मदद से आप railway seat availability, seat prediction, Indian railway time table, live train status, PNR status, Indian railway enquiry, Express railway ticket booking जैसे बहुत सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस application की मदद से आप आसानी से train की जगह और train कहां से कहा किस वक्त तक पहुंचेगी इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी। इस application को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और अगर आपको इस app का लुफ्त उठाना है, तो दिए गए download link को click करें।
8. HotFoot
HotFoot application की मदद से आप PNR status देख सकते हैं। PNR status देखने के लिए आपको अपने 10 नंबर वाला PNR को add करके search करना होगा। इसके अलावा आप बिना internet connection के train search भी कर सकते हैं और सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।
अभी तक भारत में लाखों लोगों ने इस application को download किया है। अगर आप भी इस app को इस्तेमाल करके train की live status check करना चाहते हैं, तो तुरंत इस app को download कर लीजिए। इस वजह से यह best train check करने वाला apps में से एक है।
9. Trainman
Trainman app की मदद से आप किसी भी train का PNR status, train running status और train की booking जैसी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको PNR status check करना है, तो आप यह भी कर सकते हैं, इसके अलावा लाइव train की जगह भी check कर सकते हैं।
आपको आपको बता दें कि इस app में बहुत सारे features है, जिससे आपको एक ही app में बहुत सारे information मिल जाएगी। अगर आपको इस application का मजा लेना है, तो तुरंत दिए गए download link तो click करें और इस app को install कर लीजिए।
10. Mumbai Local Train Timetable
मुंबई शहर का तो नाम आपने सुना ही होगा। यह दुनिया का सबसे मशहूर शहर है। यह भारत के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। आपको बता दूं कि मुंबई में दिन में लाखों लोग train में सफर करते हैं और उनको train check करने का apps की जरूरत बहुत बार पड़ती है। इस वजह से यह Mumbai Local Train Timetable app की मदद से सारे local train की information आप पा सकते हैं।
इसके अलावा live train की status और time table की list भी आपको मिल जाएगी। इस app में और भी बहुत सारी information और features मौजूद है, जिससे आपको train की सही जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।
भारत में बहुत सारे railway station में लोगों को सही तरीके से जानकारी नहीं मिलती है। इसके अलावा कोई लोगों को PNR status, live train status और seat की availability को check करना होता है, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाती है।
लेकिन अगर आप अभी railway station में है, या फिर घर पर है, तो इन app से आप आसानी से अपने smartphone से इन सारी जानकारि प्राप्त कर सकते हैं। इस वजह से हमने Google Play Store पर लोगों के reviews देखकर और खुद के अनुभव से इन 10 best train check करने वाला apps की list बनाई है।
Related Articles:
- 12 Best Train वाला Games Download करें
- मोबाइल से Paytm Account कैसे बनाएं KYC के साथ
- 2022 में Best Paisa Kamane Wala App Download करें
- 2022 में Best Paisa Kamane Wala Game Download करें
- Aadhaar Card Check करने वाला Apps Download करें