नमस्कारं, एक बार फिर हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है। कभी आपने सुना है कि game खेलते खेलते आपको पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। जी हां दोस्तों, आप अब से अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से Games खेलते वक्त ढेर सारे पैसे भी कमा सकते है। आज मैं आपको इस आर्टिकल में 15 Paisa Kamane Wala Game के बारे में बताने वाला हूं, जिससे आप इन Games को अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं।
अब से आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप खेल खेल में ढेर सारे पैसे अपने घर से कमा सकते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि Games खेलने से पैसे कैसे मिलते हैं? और कौन पैसे देगा? लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आजकल डिजिटल इंडिया कैंपेन के कारण हर किसी के पास इंटरनेट कनेक्शन पहुंच चुका है।
इस वजह से डिजिटल दुनिया में प्रगति होने लगी है और आज बहुत सारे लोग घर बैठे Games खेलते रहते हैं, इससे गेम्स भी बहुत launch होते रहते हैं। इससे Games बनाने वाले कंपनी को ऑनलाइन फ्री प्रमोशन करने का मौका मिल जाता है, जिससे वह भी पैसा कमा लेता है। Games खेलने वालों को भी कॉन्टेस्ट के जरिए पैसे प्रदान करता है, तो चलिए मैं अब आपको नीचे पैसा कमाने वाला Games के बारे में बताता हूं।
Table of Contents
Top 15 Paisa Kamane Wala Game
नीचे दिए गए 15 पैसे कमाने वाला गेम्स में से आप किसी भी एक गेम को खेल कर रोजाना ₹1000 से भी ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें अच्छे खासे इंटरनेट पैक और इंटरनेट स्पीड आवश्यक है और पैसे निकालने के लिए पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
1. mGamer App
AG Pro Developers कंपनी द्वारा mGamer को 2019 में गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और केवल 2 वर्षों में ही इसके उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने लोगों ने इस mGamer के जरिए पैसे कमाए होंगे।
आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से या ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक करके mGamer इंस्टॉल करना है। mGamer पर अपना अकाउंट बनाकर इस गेम में दिए गए कुछ टास्क को कंप्लीट करना होगा। बाद में टास्क तो कंप्लीट करने के बाद आपको कोइन्स मिलते हैं, उन कोइन्स को रियल पेटीएम कैश में बदलकर पैसे कमाया जाता है।
जैसे कि 5000 कोइन्स जीतने पर कुल ₹50 पेटीएम कैश मिलता है। यदि आपको 10000 कोइन्स प्राप्त होते हैं तो आप उन 10,000 कॉइंस को ₹100 में बदलकर अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट वाउचर फ्री में पा सकते हैं।
आपको हर दिन एक नया टास्क दिया जाएगा, उस टास्क को कंप्लीट करने के आप आसानी से कोइन्स इखट्टे कर सकते हैं। mGamer app पर टास्क सर्वे, वीडियोस और गेम्स के रूप में होते हैं, रोज ₹200 तक आप इस ऐप के जरिए जीत सकते हैं।
2. GetMega
GetMega गेम को इंस्टॉल कर के हर दिन के ₹5000 तक पैसे कमाए जा सकता है, इसमें कैजुअल और कार्ड्स गेम्स मौजूद है। गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 60 लाख लोगों ने इस ऐप को इंस्टॉल किया है और लगभग 4.6 की रेटिंग्स दी गई है।
साइन अप करने पर नए उपभोक्ता को ₹50 फ्री में मिलते हैं और ज्यादातर लोग हर दिन के 500 से ₹2000 इस गेम से आराम से कमाते हैं। Megashots Internet Pvt Ltd द्वारा बनाया गया इस गेम में Rummy, GK Quiz, Ludo और Carrom जैसे 10 से भी ज्यादा पैसे कमाने वाले गेम खेलकर ₹2000 कमाया जा सकता है।
जब एक बार आप GetMega गेम की मदद से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो केवल 1 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट हो जाएगा और यह गेम डाउनलोड करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है और बिल्कुल सेफ है, जिस वजह से किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
3. Zupee Gold
Zupee Gold पर पैसे जितने का सिंपल तरीका है आपको ऑनलाइन अन्य खिलाड़ियों के साथ लाइव टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर खेलना होगा और यहां पर कुछ मजेदार सवाल भी पूछे जाते हैं, केवल 10 सेकेंड के अंदर आप उन सवालों का जवाब दे देते हैं, तो आपको पैसे मिलना चालू हो जाते हैं।
Zupee Gold गेम के जरिए आप अनलिमिटेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं और लाइव टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले आप अभ्यास भी कर सकते हैं। कमाए हुए पैसे को आप पेटीएम वॉलेट के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
इस गेम के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करके Zupee Gold को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए बाद में अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करके अपना पेटीएम नंबर इस गेम से जोड़िए।
इसके लिए आपको गेम को ओपन करने के बाद मैन्यू में माय प्रोफाइल में जाकर पेटीएम मोबाइल नंबर डालना होगा और ओटीपी आने के बाद वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आसान सवालों का जवाब देकर, अपने दोस्तों को इस गेम को रेफर करके या फिर गोल्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर पैसे कमाया जा सकता है।
4. WinZo
आपने अक्सर WinZo गेम का एडवर्टाइजमेंट अपने टीवी पर देखा होगा, यह बहुत ही पॉपुलर और बेहद सुरक्षित पैसे कमाने वाला गेम है। Dream11 की तरह इस WinZo गेम में फेंटेसी की सुविधा भी है, जहां पर खेल करा पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर बहुत सारे मजेदार प्रतियोगिता है, जिसमें हिस्सा लेकर बहुत सारे पैसे कमाया जा सकता है।
WinZo गेम की खासियत यह है कि आप एक बार में मल्टीपल कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं और यहां पर आसान सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब देने पर पैसे कमाया जा सकता है और पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। आप आसानी से UPI, बैंक अकाउंट या फिर अपने पेटीएम वॉलेट में जीते हुए पैसे को प्राप्त कर सकते हैं।
इस गेम को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद ओपन करके कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है। अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने मन पसंदीदा प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें daily puzzle solve, fantasy game, refer and earn और daily spin जैसे मजेदार पैसे कमाने के तरीके इसमें उपलब्ध है।
5. Roz Dhan
Roz Dhan एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपको बहुत सारे तरीकों से पैसे कमाने के जरिए मिलते हैं, जैसे कि आप खबरें पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, कुछ टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं, स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं और जैसा कि हमने आपको बताया आप इस ऐप के जरिए मजेदार गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
भारत में से ढेर सारे लोग हैं जो कि इस Roz Dhan एप के जरिए हर महीने के ₹6000 से लेकर ₹7000 आसानी से कमा लेते हैं और उस पैसे को आप पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन ट्रांसफर करने के लिए मिनिमम ₹300 होना जरूरी है।
जब आप Roz Dhan ऐप को अपने लिंक द्वारा दोस्तों को इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं तो ₹12 मिल जाते हैं। यह ऐप बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि इसमें गेम, टास्क, सर्वे को कंप्लीट करने के अलावा आपको खबरें पढ़ने को मिलती है, भविष्य पढ़ने को भी मिलती है और एक्सरसाइज करने के भी पैसे इस एप के द्वारा मिलते हैं।
6. PokerBazzi
करीब 20 लाख लोगों ने इस PokerBazzi ऐप को भरोसेमंद गेम खेलो पैसे जीतो ऐप घोषित किया है। इस गेम के जरिए आप असली लोगों के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं और हर दिन ₹100 से लेकर ₹300 तक कमा सकते हैं। Hold’em Poker Card गेम का मजा आप उठा सकते हैं और खुद टेबल बनाकर अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ भी गेम खेल सकते हैं और किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा तुरंत बन सकते हैं।
PokerBazzi के अंदर आप हर एक खिलाड़ियों की रैंकिंग लीडरशिप बोर्ड पर देख सकते हैं और खुद की भी रैंकिंग देख सकते हैं। इसके अलावा टॉप विनर्स की भी सूची यहां पर दिखाई जाती है। इस गेम को खेल कर पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक करें और इस ऐप को इंस्टॉल करें मोबाइल नंबर और यूजरनेम डालकर अकाउंट बनाएं।
7. Ewar Games
Fruit , puzzle, Ludo plus, fantasy games, carrom और Rummy जैसे मजेदार गेम्स इस Ewar Games एप पर उपलब्ध है। अगर आप अपने स्मार्टफोन पर गेम खेल कर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो कृपया एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करें।
भारतीय डेवलपर्स द्वारा बनाया गया किस सुरक्षित ऐप को अब तक लाखों लोगों ने खेला है और बहुत सारे लोगों ने हर दिन ₹100 से लेकर डेड सो रुपए तक इस गेम से कमाए हैं और आपको बता दें कि यदि आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो ₹500 तक इनाम मिलता है।
आप बहुत सारे भारतीय भाषाओं में इस गेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेंटेसी गेम मे आपको क्रिकेट और फुटबॉल खेल कर भी पैसे कमाने का मौका इस गेम में मिल जाता है और 24 * 7 आप असली खिलाड़ियों के साथ गेम खेल सकते हैं और पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
8. Teen Patti Live
Jaylin Lorenzo कंपनी द्वारा तीन पत्ती लाइव एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में 25 जुलाई 2021 को लांच किया गया था और अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम को इंस्टॉल किया है। पैसे की बात करें, इस तीन पत्ती लाइव गेम के जरिए आप अपने पसंदीदा गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। कम से कम ₹500 जमा होने के बाद आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं।
शुरुआत में पहले उपभोक्ता को ₹20 फ्री में साइन अप बोनस के तौर पर मिलता है। ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक करके सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से ही आप इस पर रजिस्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन असली खिलाड़ियों के साथ खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
9. MiniJoy Gaming App
MiniJoy Paisa Kamane Wala Game के जरिए आप Daily Check-in करके और 40 से भी ज्यादा नए गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेकर, अपने दोस्तों के साथ इस गेम को शेयर करके और लकी स्पिन करके आप जो पैसे कमाते हैं, उसे पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं और प्रतिदिन आसानी से ₹120 से लेकर ₹350 कमाए जा सकते हैं।
MiniJoy ऐप को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और शुरुआत में आपको फ्री में ₹50 कैश बोनस मिलता है। जब आप अपने दोस्तों को इस ऐप को शेयर करते हैं, तो तुरंत आपको ₹39 मिलते हैं। आप कुल 5 तरीकों से इसमें से पैसे कमा सकते हैं और डेली स्पिन कर के लगभग हर दिन ₹20 कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, ऐसे देखा जाए तो आप आसानी से महीने में एक ऐप के जरिए ₹2000 कमा सकते हैं।
10. BigCash Live
BigCash Live ऐप के जरिए आप फेंटेसी स्पोर्ट्स, कॅश कॉन्टेस्ट और रेफरल के जरिए पैसे कमा सकते हैं। जब आप पैसे कमाते हैं, उन पैसों को अपने पेटीएम वॉलेट में या फिर UPI ट्रांसफर से निकाल सकते हैं, हर दिन ₹2000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
अभी तक इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और जब आप पहली बार इस ऐप को इंस्टॉल करके अकाउंट बनाते हैं, तो आपको ₹50 फ्री में मिल जाते हैं। BigCash Live गेम के अंदर आपको 15 से भी ज्यादा गेम खेलने का मौका मिल जाता है, जिनके बदौलत ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं।
इसमें फेंटेसी गेम के अलावा Rummy जैसे पॉपुलर गेम्स भी है और जब आपके अकाउंट का बैलेंस ₹50 हो जाता है, तब आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक द्वारा साइनअप किया जा सकता है और पेटीएम से जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होता है, Bulb Smash, 8 Ball Pool और ONE vs ONE जैसे गेम्स भी इसमें उपलब्ध है।
11. Dream11
Dream11 के बारे में मुझे आप लोगों को ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह इतना पॉपुलर हो चुका है, जिससे भारत में हर किसी के पास अपने स्मार्टफोन पर यह एप्लीकेशन मौजूद है। फिर भी मैं आपको dream11 के बारे में कुछ बातें बताना चाहूंगा। सबसे पहले आपको dream11 एप्लीकेशन इंस्टॉल करके एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
उसके बाद जब भी क्रिकेट मैच खेला जाएगा, उससे पहले आपको अपने dream11 अकाउंट पर दो टीमों के 22 खिलाड़ियों में से 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर एक टीम बनानी होगी। उसके बाद 1,00,000 अथवा 10,000 के कॉन्टेस्ट में अपनी टीम को जोड़ना होगा और अगर आपका टीम टॉप पर आता है, तो आपको ढेर सारे पैसे कमाने का मौका मिल जाता है।
12. Gamezy
Gamezy भी एक फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है, जिसके अंदर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, पोकर और बास्केटबॉल जैसे अन्य टीम के खिलाड़ियों को चुनकर रैंक आने पर पैसे कमाया जा सकता है। इसके अंदर 10 से भी ज्यादा गेम उपलब्ध है जिसे खेल कर पैसे कमाने में मदद मिलती है और शुरुआत में भी जब मैं उपभोक्ता इस गेम को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं, तो पैसे मिलते हैं।
आईपीएल के दौरान आपने अक्सर स्टार स्पोर्ट्स पर गेम जी का एडवर्टाइजमेंट करते हुए केएल राहुल को देखा होगा। यह बहुत ही पॉपुलर पैसे कमाने वाला गेम है, जिसे केएल राहुल प्रमोट करता है।
13. RummyCircle
आपने पहले पत्तों का Games तो सुना होगा और RummyCircle इसी कैटेगरी में आता है। यह एक पत्तों का खेल है, अगर आपको रमी खेलना आता है, तो आप आसानी से इस Games के द्वारा बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले RummyCircle अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद इसमें अपना अकाउंट क्रिएट करके इस गेम में दिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। अगर आपको यह Game खेलना नहीं आता है, तो आप शुरुआत में इस गेम से बहुत सारे पैसे भी हार सकते हैं। इस वजह से ध्यान से इस गेम को आपको खेलना होगा। इसके अलावा आपको पहले ₹2000 भी जॉइनिंग बोनस के तौर पर मिलते हैं।
14. MPL
MPL का असली नाम मोबाइल प्रीमीयर लीग है। इस गेम का ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है, जिसने आईपीएल के दिनों इस Game का टीवी पर बहुत ज्यादा प्रमोशन किया था। इस Game के अंदर भी बहुत सारे Games है। आपको किसी एक गेम को सिलेक्ट करके खेलना होगा और टास्क कंप्लीट होने के बाद आपको एमपीएल के द्वारा पैसे मिलने स्टार्ट हो जाते हैं।
पेटीएम के अलावा बैंक डिपॉजिट करके भी आप इस गेम से पैसे अपने निकाल सकते हैं। फिलहाल एमपीएल गेम के अंदर फंटेसी क्रिकेट, लूडो, स्पीड चैस, बबल शूटर जैसे विभिन्न प्रकार के 50 से भी अधिक ऑनलाइन गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें खेल कर पैसे कमाया जा सकता है।
15. Qeeda
Qeeda Game खेलना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको किसी दूसरे इंसान के साथ इस Games में compete करना होता है। इसके बाद आपको लकी डाइस को 50 स्कोर करने के लिए रोल करना होगा और आप दोनों में से जो कोई भी पहले 50 score करेगा वह विजेता बनेगा, Runner up को Qeeda कॉइंस मिलेगा।
इसके अलावा इसके में और भी बहुत सारी Games मौजूद है। जहां पर आप खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर Qeeda के वेबसाइट को क्लिक करें।
आशा करता हूं कि आपको हमारे यह लेख Paisa Kamane Wala Game के ऊपर पसंद आया होग। यहां पर जो हमने 15 गेम्स की बात की है, वह सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में आती है। इसके अलावा भी बहुत सारे पैसे कमाने के गेम्स मौजूद है, जिनके बारे में हम आगे आने वाले समय में आपको बता सकते हैं, तब तक के लिए धन्यवाद।
इन्हें भी पढ़े:
- 2022 में Internet से पैसे कैसे कमाए – 10 तरीकों से घर बैठे लाखों कमाए
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाए 2022 में
- Aadhaar Card Se Paise Kaise Kamaye 2022 में
- 2022 में Best Paisa Kamane Wala App Download करें
FAQs
अक्सर लोग Dream11 और My11circle जैसी गेम खेलकर करोड़ों रुपए कमाते हैं।
WinZo, Dream11, GetMega जैसे पैसे जीतने वाला गेम 2022 में सबसे अच्छे माने गए हैं।
पेटीएम और UPI द्वारा पैसे देने वाला गेम पेमेंट करते हैं।
रोजधन एप के जरिए आप बिना पैसे की शुरुआत में पैसे कमा सकते हैं। इस में दिए गए सर्वे, टास्क को कंप्लीट करना होगा और Daily Check-in करने से भी पैसा मिलता है और दोस्तों को इस ऐप को शेयर करने से भी पैसे मिलते हैं।
कीपैड वाले जियो फोन में एंड्रॉयड गेम खेलना नामुमकिन है। लेकिन एंड्राइड वाले जियो फोन में ऊपर दिए गए सभी 15 के 15 पैसा कमाने वाला गेम खेल सकते हैं।