घर में प्लंबिंग का काम करने के लिए एक प्लंबर को प्लंबिंग के लिए पानी की टंकी, पाइप, एल्बो और सर्किट जैसे आदि जैसे कई सारे सामानों की जरूरत होती है, इसलिए प्लंबर आपको सभी प्लंबिंग के कामों के लिए जरूरी Plumber Saman List देता है, जिसकी सभी जानकारी आपको पिक्चर्स और प्राइस रेट सहित नीचे मिलने वाली है।
आजकल के जमाने में लोग पीवीसी के पानी का टैंक, पाइप, फिटिंग सिस्टम लगाते हैं। क्योंकि यह लंबे समय तक टिका रहता है और इंस्टॉल करने में भी आसान होता है। लेकिन पुराने जमाने में लोग घरों में प्लंबिंग सिस्टम के लिए कच्चे लोहे या फिर गैल्वनाइज स्टाइल पाइप का इस्तेमाल करते थे, जोकि काफी पुराना सिस्टम है।
Table of Contents
नल फिटिंग के लिए सामान के नाम – Plumber Saman List
- पाइप (PVC, CPVC, UPVC)
- पानी की टंकी (Storage Tank)
- निप्पल (Nipple)
- यूनियन (Union)
- गेट वाल्व (Valves)
- क्रॉस (Cross)
- टी (T)
- एल्बो (Elbow)
- नल टूटी छोटा (Short Body Cock)
- नल टूटी लंबा (Long Body Cock)
- सॉकेट (Socket)
- ओवरबैंड (Overbend)
- रेडूसर (Reducer)
- एमटीए (MTA)
- एफटीए (FTA)
- सॉल्वेंट (Solvent)
- क्लिप/क्लैंप (Clips)
- प्लग (Plug)
- टेपलोन टेप (Teplon Tape)
ऊपर दिए गए सभी सामानों की लिस्ट नाल टूटी के लिए जरूर होती है। इसके अलावा यदि आप बाथरूम या आंगन में वाशबेसिन, शावर आदि लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो अन्य चीजों की जरूरत होती है।
बाथरूम के लिए सामानों के नाम – Bathroom Fittings Material List
- साइडर (Sider)
- वाइट सीमेंट (White Cement)
- शावर (Shower)
- वाशबेसिन (Wash Basin)
- पिलरकॉक (Pillar Cock)
- एंगुलर कॉक (Angular Cock)
- वेस्ट पाइप (West Pipe)
- वेस्ट कपलिंग (West Coupling)
- कॉन्सेलेड (Concealed)
प्लंबिंग के लिए सामान कहां से खरीदें?
प्लंबिंग के लिए आप ऊपर दिए गए सभी प्लंबिंग के सामानों की लिस्ट शहर में जाकर हार्डवेयर दुकान से खरीद सकते हैं,या फिर ऑनलाइन भी आपको सही दाम पर सामान मिल जाएंगे।
- 1000 लीटर वाली पानी की 4 लेयर टंकी आपको लगभग 4500 से ₹6000 तक मिल जाएगी।
- पीवीसी मैटरियल से बनी टंकिया 500, 1000 और 2000 लीटर के रूप में आपको बाजार में मिल जाती है।
- अच्छी क्वालिटी की पानी की टंकी के लिए आप sintex, plasto, supreme और ashirwad ब्रांड के कंपनी द्वारा सामान खरीद सकते हैं।
- CPVC या UPVC के पाइपों का इस्तेमाल प्लंबिंग सिस्टम के लिए किया जाता है।
- ड्रेनेज या फिर नाली के लिए पीवीसी पाइप का इस्तेमाल होता है ।
- UPVC पाइप का इस्तेमाल लंबे समय के लिए नार्मल टेंपरेचर के पानी के लिए किया जाता है।
- जबकि CPVC मैटेरियल पाइप 93 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान का सामना कर सकता है, जिस वजह से इसको वाटर हीटर / गीजर के पाइप के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- 1 इंच और आदि इंच पानी के पाइप इस्तेमाल ज्यादातर घरेलू प्लंबिंग सिस्टम के लिए किया जाता है।
- एक इन UPVC पाइप की कीमत बाजार में 320 से लेकर ₹390 तक हो सकती है और 1/2 इंच UPVC पाइप की कीमत बाजार में 175 से लेकर ₹220 तक हो सकती है।
- और वही आदि इंच की CPVC पाइप की कीमत 170 से लेकर ₹220 तक हो सकती है।
- Astral, finolex, ashirwad आउर prince कंपनी द्वारा आपको क्वालिटी पाइप मिल जाएंगे।
- यदि हम नल टूटी के बात करें तो, यह कई प्रकार के होते हैं, जैसे की लोंग बॉडी टूटी, शार्ट बॉडी टूटी जोकि बेसन के लिए इस्तेमाल किया जाता है और एंगुलर टूटी आदि।
- पीवीसी के नल टूटी सबसे सस्ते होते हैं, जबकि ब्रास के महंगे साबित होते हैं।
- पीवीसी के लोंग बॉडी नल टूटी की कीमत 230 से ₹300 तक है।
- पीवीसी के शॉट बॉडी नल टूटी की कीमत 150 से ₹250 के अंदर है और पीवीसी पिलर टूटी की कीमत 180 से ₹300 तक हो सकती है।
- कॉन्सिलड या फिर वाल मिक्सर का इस्तेमाल नल और शावर के बीच या फिर ओवरहेड और हैंड शावर के बीच पानी के बहाव को स्विच करने का कार्य करने के लिए होता है।
- T का उपयोग मेन लाइन के कनेक्शन के साथ दो आउटलेट बनाने के लिए होता है, यह अंग्रेजी के अक्षर T के आकार का होता है।
- बाजार में 1/2 इंच प्लान T की कीमत 18 से ₹25 तक होती है और ब्रास टी की कीमत 135 से ₹170 तक हो सकती है।
- 1 इंच प्लान T की कीमत लगभग ₹50 से ₹60 तक हो सकती है।
- आमतौर पर प्लंबिंग में क्रॉस फिटिंग को 4 वे फिटिंग भी कहा जाता है, क्योंकि एक क्रॉस में 1 इनलेट और 3 आउटलेट होते हैं।
- एल्बो का इस्तेमाल दिशा बदलने के लिए किया जाता है, दो प्रकार के Elbow होते हैं, प्लेन एल्बो और ब्रास एल्बो।
- ब्रास एल्बो का उपयोग नल की टूटी फिक्स करने के लिए किया जा सकता है।
- 1/2 इंच प्लेन एल्बो की कीमत लगभग ₹20 और ब्रास एल्बो की कीमत ₹110 से लेकर ₹150 तक हो सकती है।
इस लेख के जरिए हमने आपको प्लंबिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी प्रदान की है। यदि आपको लगता है कि इस Plumber Saman List में किसी अन्य महत्वपूर्ण चीज की कमी है, तो कृपया उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में सूचित जरूर करें।
Related Articles: