जब से अंबानी जी ने लोगों को फ्री internet सेवा प्रदान की है, तब से हर company ने लोगों को कम पैसे में ज्यादा internet package देने का सिलसिला शुरू किया था। इस वजह से आज बहुत सारे लोग free call करने वाला apps की जरूरत आ पड़ी है। जिससे आपका पैसा भी बचेगा और आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Voice & Video Call भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक smartphone, Desktop और active internet connection है तो आप बिना cellular network के free में voice or video call कर सकते हैं। इसके लिए आपको mobile data या फिर wifi की जरूरत पड़ेगी।
आपको बता दें कि यह नीचे दिए गए free call करने वाला apps सिर्फ smartphone पर ही सीमित नहीं रहता है आप इन सभी applications को अपने desktop पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने नीचे free में call करने की apps की list बनाई है जोकि Android, iOS, Windows, Linux और Mac में भी support करता है।
Table of Contents
Top 7 Free Call करने वाला Apps 2022
1. WhatsApp Messenger
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय Free Call करने वाला Apps बन चुका है। हाल ही में WhatsApp ने Video calling feature बढ़ाया है।
और यह Android और iOS में भी support करता है। WhatsApp के पास दूसरे massage, voice और Video call offer करने वाले apps को compare करें तो यह सबसे ज्यादा user base वाला है।
इसके अलावा अगर आपके area में 2G network है तो वहां पर भी WhatsApp fastest बन जाता है।
लेकिन अगर WhatsApp के massages की बात करें तो जब आप WhatsApp के द्वारा किसी को भी image share करते हैं तब उस image की quality कम हो जाती है।
2. Viber
जब हम free call करने वाला apps की बात करते हैं, तब WhatsApp के बाद viber ही सबसे अच्छा option होता है। viber का भी बहुत ज्यादा active users base बन चुका है।
इसके अलावा viber आपको Windows, Mac, iOS, Linux और Android Platform पर भी उपलब्ध है।
आप viber का इस्तेमाल दूसरे लोगों को text massage और group chat के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो और उसमें 200 लोगो का एक ग्रुप बन सकता है।
Viber कंपनी का कहना है कि जब भी आप viber का text massage, photos, Videos, voice call और ग्रुप चैट का इस्तेमाल करते हैं यह सभी सुरक्षित है।
3. Skype
Skype भी free calling के लिए बहुत famous है। और Skype पर भी आप किसी को भी free call कर सकते हैं।
लेकिन Skype में group बनाते समय आप केवल 25 लोगों को ग्रुप में कॉल कर सकते हैं। इस वजह से यह इनमें से सबसे बेहतर free call करने वाला apps बन चुका है।
Skype आपको Android, iOS, Linux में और Windows platform में मिल जाता है। और सबसे बढ़िया बात यह है कि आप भेजे हुए मैसेजेस को भी delete कर सकते हैं।
4. Facebook Messenger
Facebook का नाम किसने नहीं सुना होगा यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय social media app बन चुका है। और आप के ज्यादातर friends Facebook पर होंगे इस वजह से आपको और भी ज्यादा फायदा होता है।
इस वजह से आपको आज ही Facebook Messenger application को अपने smartphone पर कर लेना चाहिए। Facebook आपको quality voice call और Video call करने की features देता है।
आपको बता दें कि कई experts लोगों का यह कहना है कि Facebook Messenger WhatsApp Messenger से भी बेहतर free call करने वाला apps बन चुका है।
5. Line
शायद आपने Line Application का नाम सुना है या नहीं यह मुझे नहीं पता है लेकिन Line भी लोकप्रिय free call करने वाला apps है। यह भी आपको Android, iOS, Windows और Mac में सपोर्ट करता है।
लेकिन linux में यह सपोर्ट नहीं करता है। Line Application आपको free में Video call और voice call करने की क्षमता प्रदान करता है। और इससे आप group call भी कर सकते हैं।
6. Hangouts
अगर आपको Google की service बहुत ज्यादा पसंद है तो Hangouts आपको उतना ही features प्रदान करेगा और Hangouts की free call की सुविधा सबसे बेहतर मानी जाती है।
Hangouts में आपको best free voice calling और Video calling feature मिलता है। Google Hangouts Android और IOS में भी उपलब्ध है।
अगर आप Laptop में Google Chrome का इस्तेमाल करते हो तो आप Google Extension से इसे install कर सकते हो।
7. KakaoTalk: Free Calls & Text
KakaoTalk भी सबसे बढ़िया massage करने वाला app है जो कि free call करने की सुविधा प्रदान करता है। यह application भी अपने आप को सुधार ता रहता है और इस वजह से यह पसंदीदा massaging application बन चुका है।
KakaoTalk से आप high quality voice call कर सकते हैं और इसमें दूसरे अन्य मजेदार features मौजूद है जैसे कि आप Talking Tom और Ben से भी बात कर सकते हैं। यह Android में ही सपोर्ट करता है।
आखरी विचार
आखिर में यह था 2022 का सबसे बढ़िया और ज्यादा features प्रदान करने वाला Free Call करने वाला Apps की list। Skype और Viber को आप अपने desktop पर ज्यादा अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो।
बाकी के application को आप अपने smartphone पर इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि WhatsApp Messenger, Facebook Messenger और Hangouts।
इन्हें भी पढ़े:
- Video Calling करने वाला Apps 2022: Top 10 Applications
- Top 10 Recharge Karne Wala Apps 2022
- मोबाइल से Paytm Account कैसे बनाएं KYC के साथ