आपने कभी ना कभी एक बार तो Rozdhan का नाम सुना होगा, यह बहुत ही प्रसिद्ध app है, जिसके इस्तेमाल से आप हर दिन पैसे कमा सकते हैं। इस वजह से आज के इस लेख में हम आपको Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में विस्तार में बताने वाला है
आज भारत में बहुत सारे युवा लड़कों को रोजगार नहीं मिलता है। लेकिन आज बहुत सारे ऐसे पैसे कमाने के अवसर आ चुके हैं, जिससे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से काम करके पैसे कमा सकते हैं और Rozdhan एप से आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं और महीने में बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
तो चलिए एक बार मैं आपको refer and earn program जैसा दूसरा तरीका बताने वाला हूं। इसके अलावा आप इस Rozdhan application से और भी बहुत सारेे तरीकों से पैसे कमा सकतेे हो। रोजधन एप एप्लीकेशन को Playstore से करोड़ों लोगों ने install किया है।
Table of Contents
Rozdhan क्या है?
Rozdhan एक Android App है, जिसमें आपको मजेदार और Music videos देखने को मिलते हैं और इसमें आपको English, हिंदी और तेलुगु भाषाओं की Videos भी प्राप्त होते हैं। इसके अलावा इसमें बहुत सारे एप्स और गेम डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, जिसके बाद भी रिवार्ड्स के रूप में पैसे मिलते हैं और तो और गेम्स खेलने के लिए भी यहां पर अलग सुविधा है, इस रोजधन एप की मदद से आप गेम खेल कर भी कोइन्स इखट्टे कर सकते हैं।
खास बात यह है कि आप इन सभी videos को download करके अपने WhatsApp status पर भी डाल सकते हो और videos देखने के साथ साथ आप video को share करके भी इससे पैसे कमा सकते हैं।
यह बिल्कुल YouTube और Tiktok की तरह है। यहां पर आपको मजेदार बहुत सारे वीडियो भी देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही साथ वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा कमा सकते हैं।
Rozdhan को ज्यादातर YouTuber और Bloggers पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप भी इसको दूसरे तरीकों से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। तो चलिए मैं आपको Rozdhan से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में नीचे बताने वाला हूं।
RozDhan App से पैसे कैसे कमाए?
- अगर आप Youtuber और Blogger है तो आप Rozdhan से महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
- यह Internet पर बहुत सारे पैसे कमाने का जरिया बन चुका है और ऐसे बहुत सारे Applications मौजूद है, जिनसे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
- लेकिन अगर आप इस application से पैसे कमाना चाहते हो तो बेशक आज से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
- और आप जितना इस Rozdhan application पर काम करेंगे उतना ही यह कंपनी आप को पैसे देगी।
रोजधन एप को डाउनलोड करने से लेकर अकाउंट बनाने तक और पैसे कमाने के सभी तरीकों की जानकारी पॉइंट के रुपए नीचे दी गई है, जिन्हें जरूर फॉलो करें।
- अगर आपने अभी तक Rozdhan Application अपने smartphone पर install नहीं किया है, तो तुरंत जाकर गूगल प्ले स्टोर से इसे install करें। नहीं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करके आप सीधे Google playstore से यह Application download कर सकते हैं। यह Rozdhan Application आपके Smartphone पर support करेगा।
- इसके बाद आपको सीधे इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद इसको open करना होगा और आपको सीधे enter your number का जगह खुलेगा और अपना OTP डालना होगा और इसके बाद आपको इन सारे जगह को fill करने होंगे और साथ ही साथ आपको ₹25 मिल जाएंगे।
- अब आप अपना mobile number डालने के बाद आप facebook या फिर जीमेल की मदद से इस application में account बनाये। यह सबसे आसान तरीका है, Rozdhan application पर account create करनेका।
- जैसा कि मैंने पहले भी बताया जब आप इसका अकाउंट create करते हैं, तब आप इस application के balance folder पर ₹25 देख सकते हैं। यह ₹25 आपको free में starting में मिल जाते हैं। इसके बाद हमें सीधे इस application में income option पर जाना होगा और earn more option दिखेगा आपको उस earn more option पर क्लिक करना होगा।
- और earn more option करने के बाद आपको add invitation code का option मिलेगा। यहां पर आपको क्लिक करके अपना code सही तरीके से add करना होगा। इस code को ध्यान से add करना होगा। क्योंकि अगर आप इस कोड को अपने application के account पर नहीं add करेंगे, तो आपको और ₹25 नहीं मिलेंगे।
Invitation And Earn Code: 03YDJN
- इसका मतलब यह है कि जब आप इस invitation को add करेंगे, तब आपको ₹25 मिलेंगे और इस 25 के साथ आपका बैलेंस ₹50 हो जाएगा। ऐसे धीरे-धीरे मजेदार tasks complete कर के आप के बहुत सारे पैसे हो जाएंगे। तो इसीलिए इस code को add करना न भूले।
- अब यहां से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो, इसीलिए अब जो मैं बता रहा हूं उसे ध्यान से देखें और करना शुरू करें। अब आपको ऊपर के दिए गए invite each friend का option दिया जाएगा। मतलब अब आपको Rozdhan Application को अपने प्यारे दोस्तों के साथ share करना होगा और उसके बाद आपको 1500 coins मिल जाते हैं।
- इसका मतलब यह है कि जितना ज्यादा बार आप इस application को अपने दोस्तों के साथ शेयर करोगे, उतने ज्यादा आपको पैसे मिलते जाएंगे। आपको ज्यादा से ज्यादा coins लेने की कोशिश करनी होगी।
- आपको बता दें कि 250 coins पर हमको 1 रुपए मिलते हैं, इसका मतलब यह है कि जब हम इस लिंक को एक बार शेयर करते हैं और कोई इंसान एक बार इस application को उस लिंक के द्वारा download करता है, तब हमको पूरे ₹5 मिलते हैं। देखा ना…! यह सबसे best application है। इस आसान तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं।
- अब मैं आपको और एक सबसे बढ़िया खबर देने वाला हूं, जब आप के Rozdhan application के अकाउंट पर कैसे भी करके ₹200 बन जाते हैं, तब आप paytm की मदद से इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपको इस एप्लीकेशन से paytm में पैसे भिजवा नहीं आता है, तो आप Youtube पर जाकर इसे सर्च करें और आपको पूरी तरह से इस पैसे को कैसे ट्रांसफर करें इसके बारे में पता चल जाएगा।
- अब मैं आपको इस एप्लीकेशन से professional तरीके से पैसे कमाने के बारे में बताता हूं। आपने Youtube का नाम तो सुना ही होगा, युटुब पर आज करोड़ों लोग videos बनाकर महीने में लाखों रूपये कमा रहे हैं और रोजधन एप्लीकेशन भी यूट्यूब की तरह ही है।
- आप इस एप्लीकेशन में मजेदार और कुछ educational वीडियोस अपलोड करके coins कमा सकते हो और आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने followers भी कर सकते हो। धीरे-धीरे करके आप इस एप्लीकेशन से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
RozDhan में किस तरह के वीडियोस बनाएं?
- इस एप्लीकेशन पर आप अपने skills की मदद से बहुत सारे वीडियोस बना सकते हो, जैसे की मजेदार और एजुकेशनल वीडियोस भी आप इस एप्लीकेशन में बना सकते हो।
- आप जितना ज्यादा सहायक, मजेदार और entertainment वीडियोस बनाते हो और इस एप्लीकेशन मैं अपलोड करते हो उतना आपको coins मिल जाते हैं और कॉइंस का मतलब है पैसा।
- सिर्फ इन्हीं तरीकों से आप Rozdhan application से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो और जितने आपके दोस्त होंगे उतने आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमाते जाएंगे।
रोजधन एप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
नीचे आपको एक तस्वीर दिख रही होगी, जिसमें आपको रोजधन एप के अंदर टास्क दिख रहे होंगे, उन टास्कस को कंप्लीट करने के बाद दिखाए गए कॉइंस आपको मिल जाते हैं, बाद में वन कोइन्स को आप पैसे में कन्वर्ट करके पैसे कमाते हैं।
हर दिन आपको इस ऐप को खोलने के लिए कुछ पॉइंट्स तोहफे के रुप में मिलते हैं, जैसे कि पहले दिन 20 पॉइंट मिलेंगे, दूसरे दिन 50 कोइन्स, वैसे करते करते आपके कॉइंस की बैलेंस बढ़ते रहेंगे, जिससे पैसे बनते हैं।
आपकी तरह भारत में ऐसे हजारों लोग Rozdhan एप्लीकेशन का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं और और earnings का डैशबोर्ड आपको रोजधन एप के अंदर मिलेगा, जिसमें बहुत सारे लोगों के पैसे कमाने की लिस्ट मिलेगी, जिससे आपको पता चलेगा कि यह फ्रॉड नहीं है। इससे असल में पैसे कमा सकते हैं और बहुत लोगों ने 4000 से लेकर 5000, ₹10000 इस ऐप के जरिए कमाए हैं और हर महीने भी लोग ₹5000 इस ऐप के जरिए कमाते हैं, जिसका सबूत ऊपर दिया गया है।
नीचे दी गई स्क्रीनशॉट से आपको पता चल जाएगा कि मैंने कितना कमाया है। अब तक मैंने ₹916 इस ऐप के जरिए कमाए हैं और अब मेरा नया बैलेंस ₹295 है, जिसे मैं ₹300 होने के बाद निकालने वाला हूं।
₹200 आपके अकाउंट में बन जाने के बाद आप आसानी से अपने पेटीएम अकाउंट को इस ऐप में लिंक कर के पैसे कमा सकते हैं, जिसमें से आपको 180 रुपीस मिलेंगे और ₹20 सरकार को टैक्स के रूप में मिल जाएंगे।
लगभग 3 से 4 दिनों के अंदर आपके पेटीएम अकाउंट में आपके पैसे आ जाएंगे, जिसे आप कभी भी किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने Rozdhan app से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जान लिया है। यदि आप इस एप्लीकेशन को अच्छे तरह से इस्तेमाल करेंगे तो आपको इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने से कोई रोक नहीं सकता।
इससे आप refer and earn, और वीडियोस अपलोड करके और गेमस खेल के पैसे कमा सकते हैं। यही इस आज के ब्लॉग पोस्ट का सारांश है।
दोस्त मैं आशा करता हूं कि आपको Rozdhan क्या है और Rozdhan से पैसे कमाने के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। अगर आपको इसके रिलेटेड और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कांटेक्ट करें, या फिर नीचे दिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर छोड़ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े:
- पैसा कमाने का तरीका: 2022 में पैसा कमाने के 7 बेस्ट तरीके
- Mutual Fund क्या है? म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे कमाए?
- Aadhaar Card Se Paise Kaise Kamaye 2022 में