Hanuman Quotes in Hindi: भगवान श्री हनुमान जी को पवन पुत्र, केसरी नंदन, अंजनी सुत, महावीर, मारुति, हनुमंत जैसे अनेक नामों से जाना जाता है। केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में लोग अब हनुमान जी की आराधना कर रहे हैं। नीचे दिए गए हनुमान जी के अनमोल सुविचार को पढ़कर निश्चित रूप से आपका मन शांत होगा।
जैसे हनुमान जी भगवान श्री राम की आराधना किया करते थे, वैसे ही हम हनुमान जी की आराधना करें तो हमेशा भय मुक्त होकर आप जीत सकते हैं और हमारे आस पास हमेशा खुशहाली बनी रहेगी। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री हनुमान ज्ञान, बुद्धि, बल आदि के भंडार है, जिस वजह से यदि हम हनुमान जी को सच्चे मन से पूजते हैं, तो हनुमान जी हमारी रक्षा जरूर करते हैं।
Hanuman Quotes in Hindi – हनुमान जी के अनमोल विचार
1. जिनको श्रीराम का वरदान है, गदाधारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वह हनुमान है, जय बजरंगबली।
2. भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।
3. ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं, तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते हैं।
4. सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।
5. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुति नंदन दुख भंजन, करूं मैं आपको दिन-रात वंदन।
6. दुख और कष्टों का नाश होता है, जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है, प्यार से भजे जो कोई उसका नाम, सब संकट का विनाश होता है।
7. भक्त ना होई हनुमान समाना, राम काज से परमार्थ जाना
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा, राम पद अनुराग मोहि दीन्हा।
8. हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
9. हनुमान तुम बिन राम है अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे। माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
10. विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान।
11. जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..
12. चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
13. कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
14. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है। राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
15. राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं
साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
16. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
17. फिक्र करना ही क्यों, फिक्र से होता हैं क्या
भरोसा रखो “बजरंग” पर फिर देखो होता हैं क्या…
18. शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं…
19. सब सुख लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहूको डरना,
आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे !
20. दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं
संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं
स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन
ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन।
21. जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी। तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
22. जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
23. दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमें रुलाने की..
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा रखि है हमें हँसाने की।
24. मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।
25. करो कृपा मुझ पर है हनुमान , जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं , हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
26. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
27. हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
28. बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।
29. निराश मन में आशा तुम जगाते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो। पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
30. बजरंग रखना सदैव ध्यान
जीवन में ना कोई संकट आवे
तू ही तो है बस एक महान
बजरंग रखना मेरा ध्यान।
बजरंगबली का नाम लेकर हर व्यक्ति जीता है, लेकिन कभी भी मन में घबराहट हो या किसी की चिंता सताने लगे तो सिर्फ भगवान श्री हनुमान का नाम जपने से आप को शांति मिलेगी। आशा करता हूं कि आपको हमारे दिए गए हनुमान जी के अनमोल विचारों की सूची जरूर पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़े: