Dard Bhari Shayari in Hindi: यह लेख सिर्फ और सिर्फ उन प्रेमियों के लिए हैं, जो अपने जीवन में प्रेम का स्वाद चख चुके हैं। इस वजह से इस लेख के द्वारा आप लोगों को सबसे दर्द भरी शायरी की ऐसी सूची मिलने वाली है, जिससे आप अपने दिल के जज्बातों को शायरी द्वारा लोगों को कह सकते हैं।
इन शायरी को आप सभी जगह उपयोग में ला सकते हैं, जैसे कि व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टेटस, फेसबुक स्टेटस आदि। हम जानते हैं कि आप एक प्रेमी हैं, जिस वजह से आप इस लेख पर आए हैं। क्योंकि एक प्रेमी के अलावा दूसरा कोई यहां पर नहीं आता है। इस वजह से हमने इस लिस्ट को विशेष ध्यान देकर बनाया है।
Dard Bhari Shayari in Hindi – सबसे दर्द भरी शायरी
1. प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा, जब हम उसके गुलाम हो गए।
2. बचपन भी कमाल का था, खेलते खेलते चाहे छत पर सोए या जमीन पर, आंख बिस्तर पर ही खुलती थी।
3. मोहब्बत वह नहीं, जो दुनिया को दिखाया जाए, मोहब्बत वह है, जिसे दिल से निभाया जाए।
4. परखा बहुत गया है मुझे, लेकिन समझा नहीं गया।
5. रोने की सजा न रुलाने की सजा है, यह दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है, हंसते हैं तो आंखों से निकल आते हैं आंसू, यह उस शख्स से दिल लगाने की सजा है।
6. बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी, जख्मों का कोई निशान नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं।
7. वक्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर होना, लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
8. ममता की तारीफ ना पूछो, चिड़िया सांप से लड़ जाती है।
9. उस मां बाप के सामने अकड़ के मत चलो, जिसने तुम्हें हाथ पकड़कर चलना सिखाया।
10. हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है, हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है, सब कुछ है यहां बस तू नहीं, इसलिए शायद यह जिंदगी उदास रहती है।
11. जिंदगी की थकान में गुम हो गए वह लफ्ज़ जिसे सुकून कहते हैं।
12. हम सब की लाइफ में एक इंसान ऐसा होता है, जिसकी हंसी देखकर हम अपने सारे गम भूल जाते हैं।
13. नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते।
14. बचपन में तो शाम भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।
15. मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
मनुष्य जब प्रेम में पड़ता है तो, स्वर्ग जैसा अनुभव उसे होता है और सभी ऐसे खुश नसीब नहीं होते हैं, जिनको उनका प्यार मिलता है। इस वजह से अगर आप हर लड़के हैं या फिर लड़की है और अपने हमसफर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं तो, आपको कभी भी उसका दिल दुकानी नहीं चाहिए।
मैं आशा करता हूं कि आपको यह सभी 15 Dard Bhari Shayari in Hindi की सूची जरूर पसंद आई होगी। इसी तरह आगे भी हम और बहुत सारे उपयोगी और शानदार पोस्ट लेकर आएंगे। अंत में, यदि आप भी शायर है और अपने कुछ सबसे दर्द भरी शायरी को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो, कृपया उसको नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पोस्ट करें।
इन्हें भी पढ़े: