क्या आपने कभी भी अपने smartphone पर bus वाला games download करके खेला है? अगर नहीं तो आप सच में games प्रेमी नहीं है। क्योंकि भारत में बहुत सारे लोग game खेलना पसंद करते हैं। और ज्यादातर लोग अपने smartphone पर ही game खेलते हैं। और उन्होंने कभी ना कभी अपने smartphone पर bus वाली games खेली है। आपको बता दूं कि Google Play Store पर bus, car bike से लेकर अब bus का भी games launch हो चुका है।
लेकिन सवाल उठता है कि कौन सा bus का game सबसे बेहतर है। बस के game में भी बहुत सारी varieties होती है। और बहुत सारे अलग अलग features होते हैं। सभी bus games में अलग तरह के challenging missions होते हैं। कुछ games में आपको लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना होता है। कुछ games में मजेदार और रोमांचक mission complete करने होते हैं।
Related: Gadi Wala Games
अगर आपका Android smartphone है तो, बिना कोई झिझक के आप इन नीचे दिए गए 10 में से किसी भी एक bus games को आसानी से download करके खेल सकते हैं। लेकिन अगर आपके smartphone में Android 6.0 से भी ज्यादा का ऊपर वाला system version मौजूद है, यह games आपके smartphone में बड़े smoothly work करने वाले हैं। जिससे आपका अनुभव game खेलते वक्त और भी शानदार होने वाला है। 2020 में तो बहुत सारे game Bus वाला launch हुए हैं।
कुछ games के developers ऐसे हैं जो कि बहुत शानदार तरीके से games develop करते हैं। और अभी जो मैं आपको list बताने वाला हूं, उन games में बहुत शानदार game के graphics और bus की engine sound है, जो कि आपको असली bus चलाने का अनुभव प्रदान करने वाला है। तो बिना कोई देरी के उन शानदार games की list के ऊपर नजर डालते हैं। उनके functions के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जिससे आपको सही game चुनने में मदद मिलेगी।
Table of Contents
Top 10 Bus वाला Games
1. Bus Simulator 2015
अगर आप बस चलाने का अनुभव करना चाहते हैं, तो इस Bus Simulator 2015 game को तुरंत install कर लीजिए। क्योंकि इसमें 15 तरह के bus मौजूद है। और इस game में बहुत सारे अच्छे अच्छे graphics हैं, जैसे कि लोगों के animations और bus की design quality भी अच्छी है।
इसी तरह आप लोगों को bus के अंदर लेते समय उसका दरवाजा automatic open और close होता है। इसमें next generation graphics के साथ साथ इस bus की engine sound बहुत ही realistic महसूस होती है।
2. Bus Simulator Indonesia
Bus Simulator Indonesia यह bus वाला game 2017 में release हुआ था। और तब से लेकर अब तक इसके में बहुत सारे बड़े बदलाव हुए हैं। और नए features शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस game को अपने smartphone पर install किया है। 8 लाख से ज्यादा reviews लिखे गए हैं।
अगर आप बस्ती अनुभव का महसूस करना चाहते हैं, तो तुरंत इस game को download कर लीजिए। क्योंकि इसका हर एक graphics 3D में है। इससे game खेलते वक्त आपको शानदार अनुभव होने वाला है।
3. Coach Bus Simulator
दोस्तों अगर आप अपने दोस्तों के साथ multiplayer game खेलना चाहते हैं, तो तुरंत इस game को install कर लीजिए। क्योंकि Pubg और Mini Militia की तरह आप Coach Bus Simulator गेम में किसी भी player के साथ multiplayer खेल सकते हैं। इसके अलावा आप game खेलते वक्त अपने bus का design भी customise कर सकते हैं।
Google Play Store से अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस game को install किया है। और कुल पाच लाख से ज्यादा reviews मिले हैं। आपको बता दें कि यह bus वाला games में से सबसे best game है। इस वजह से तुरंत नीचे दिए गए download link को click करके इसे install कर लीजिए।
4. Public Transport Simulator
Game खेलना किस को नहीं पसंद आता है। लेकिन अगर आप यह game भी एक बार खेल लेते हैं तो आप इस game के दीवाने हो जाएंगे। Public Transport Simulator game को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है। और करीब चार लाख reviews पाए गए हैं। इसके नाम से पता चल गया होगा कि लोगों को एक से दूसरे जगह पर छोड़ने का mission होगा।
लेकिन इसके अलावा भी यहां पर बहुत सारे mission मौजूद है। और इसी के साथ आपको bus के अलावा taxi और Van चलाने का मौका मिल जाता है। इसमें सभी graphics 3D में है और जब आपकी bus की accident हो जाता है, तब आप उसका replay भी देख सकते हैं।
5. Bus Simulator 17
Bus Simulator 17 game में multiplayer mode मौजूद है। जिससे आप अपने दोस्तों के साथ यह game खेल सकते हैं। इसके अलावा इस game में steering, open और close door की button भी उपस्थित है। जिससे आप जब चाहे दरवाजा खोल सकते हैं और बंद कर सकते हैं।
Related: Truck Wala Games
इसके अलावा इस bus वाला game के अंदर बहुत सारे varieties के bus मौजूद है। और रोमांचक mission भी है। जिसे आप complete करके step by step आगे बढ़ सकते हैं। Game की look की बात करें तो, यह पूरा 3D game है और यह game खेलते वक्त आपको असली bus चलाने का एहसास होगा।
6. Mobile Bus Simulator
Mobile Bus Simulator game में आपको लोगों को एक जगह से दूसरी जगह में transport करना होता है। और इस बीच आपको amazing place से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा आप इस game में अपने bus को भी customise कर सकते हैं। जैसे कि आप horn और bumper और बहुत सारे चीजों को बदल सकते हैं।
अभी तक Google Play Store से इस game को एक करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है। और करीब डेढ़ लाख इसके reviews है। Mobile Bus Simulator में सबसे बड़ी बात यह है कि इस game के अंदर लोग भी बहुत ही realistic नजर आते हैं।
7. Bus Simulator 2016
Bus Simulator 2016 game को अभी तक Google Play Store से 50 लाख बार install किया गया है। और करीब 70,000 reviews मिले हैं। यह बहुत ही simple और कम size वाला game है। जिसे आप किसी भी Android smartphone में install कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए गेम की तरह इसमें ज्यादा कुछ features नहीं है। लेकिन यह bus वाला games भी खेल कर आपको अच्छा लगेगा। क्योंकि इसमें भी 3D graphics उपस्थित है। इसी तरह दूसरे की games की तरह इसमें भी कुछ missions है। जिसे आप को complete करना होता है।
8. World Bus Driving Simulator
Brazil के शानदार शहर में और highway में bus चलाने का अनुभव पाए। और अपने driving skill test करें। इसके अलावा driver की जिंदगी कैसी होती है। इसका अनुभव करना है तो तुरंत इस World Bus Driving Simulator game को अपने smartphone पर install कर लीजिए। अभी तक भारत में बहुत सारे लोगों ने इस game को install कर लिया है। और लगभग 40,000 इसके reviews मिले हैं।
इसके game में बहुत सारे features मौजूद है। जिसे हम यहां पर आपको नहीं कह सकते। इस game के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए और इस game को खेलने के लिए तुरंत नीचे दिए गए download link को click करें और इसे install कर लीजिए।
9. Coach Bus Driving Simulator 2018
सबसे पहले मैं Coach Bus Driving Simulator 2018 गेम के कुछ शानदार features के बारे में आपको जानकारी देता हूं। real life traffic, beautiful city environment, challenging missions, different coach places to drive, realistic coach bus physics, stunning 3D graphics, realistic game sound effects जैसे बहुत सारे outstanding features इस game में मौजूद है।
Related: Train Wala Games
और इस game को Google Play Store से बहुत बार install किया गया है। अगर आप भी इन सारी features का अनुभव करना चाहते हैं तो तुरंत इस गेम को इंस्टॉल कर लीजिए।
10. Bus Simulator : Ultimate
13 टाइप की bus और 250 रेडियो स्टेशन इसके की के अंदर उपलब्ध है। इसके अलावा मल्टीप्लेयर अल्टीमेट लीग में भाग लेकर आप आसानी से इस game का मजा उठा सकते हैं और उस league को जीत सकते हैं।
आपको बता दें कि अब तक Bus Simulator : Ultimate game को भारत में गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और लगभग 5 लाख लोगों ने इसके बारे में रिव्यूस लिखे हैं।
यही नहीं मैंने भी इस game को काफी बार अपने स्मार्टफोन पर खेला है। और मेरे हिसाब से यह सबसे बेस्ट bus वाला games में से एक है।
निष्कर्ष:
इन 10 bus वाला games जैसे और भी कुछ bus के games Google Play Store पर launch हुए है। लेकिन यह सभी अब तक के सबसे बेहतरीन bus के games है। आपको Android की सबसे best bus game की जानकारी देने के लिए मैंने हर एक game के अलग-अलग functions और features के बारे में आपको बताया है। जिससे आपको सही गेम चुनने में मदद मिली होगी। इसके बारे में और कोई जानकारी या फिर कोई सवाल है, तो नीचे comment box में आप अपना सवाल छोड़ सकते हैं।