नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर हमारे website में स्वागत है। अगर आप motorcycle वाला games या फिर bike वाला games download करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं। यहां पर आपको बेहतरीन से बेहतरीन Android bike games की list मिलने वाली है।
एक आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के पास smartphone उपस्थित है। और बहुत सारे लोग अपने smartphone से बहुत सारे काम करते रहते हैं। जैसे कि बहुत सारे लोग अपने smartphone से अपने business संभालते हैं, email check करते हैं और mutual fund में invest करते हैं।
Related: Train Wala Games
इसी तरह बहुत सारे लोग अपने smartphone से अन्य तरीके काम करते हैं। जैसे कि online recharge और दूसरों से chatting करना। लेकिन ज्यादातर लोग smartphone इसलिए खरीदते हैं, क्योंकि वह सबसे best Android वाले games अपने smartphone पर खेल सके। जैसे कि आजकल Pubg mobile game बहुत ही popular बन चुका है।
भारत में नहीं पूरे दुनिया में यह game खेला जाता है। इसके अलावा पिछले साल Clash of Clans और Mini Militia Game भी बहुत popular हुए थे। लेकिन बहुत सारे ऐसे युवा लोग भी मौजूद है जिन्हें आज भी car, bus और bike वाली games बहुत पसंद आती है। जिस वजह से वह लोग अलग अलग तरीके के games खेलना पसंद करते हैं।
Related: Bus Wala Games
Bike games में भी बहुत varieties होती है। जैसे कि कुछ bike के games सिर्फ racing के लिए होते हैं। इसके अलावा कुछ bike games mission complete करने के होते हैं। अगर आप games के दीवाने हैं, तो आपको इन सभी चीजों के बारे में पहले से ही पता होगा। और इस list में मैं आपको सबसे best bike के games के list दिखाने वाला हूं। जिससे आप सही game चुनकर सबसे अच्छे game का मजा उठा सकते हैं।
Table of Contents
Top 10 Bike वाला Games
1. Traffic Rider
यह अब तक का सबसे शानदार bike game में से एक है। आपको बता दें कि इस bike वाला game में बहुत सारे features उपलब्ध है। जिससे आपको असली बाइक चलाने का अनुभव होने वाला है। इसके अलावा Traffic Rider game में असली बाइक के रिकॉर्ड किए हुए इंजन साउंड डाले गए हैं।
आपको बता दूं कि अब तक Google Play Store से इस गेम को 5 करोड़ से भी ज्यादा बाहर इंस्टॉल किया गया है। और Google Play Store ने इसको editor’s choice का खिताब दिया है।
Game Features:
– First person camera view।
– 29 motorbikes का options है।
– Real Bike से Real motor sounds record किया है।
– Day और night का Detailed environments है।
– Career mode और 70+ missions।
– Online leaderboards और 30+ achievements।
– 19 languages support करता है।
2. Mad Skills Motocross 2
Mad Skills Motocross 2 अब तक का सबसे खतरनाक Game Bike वाला है। इस game को बहुत ही अच्छी तरह से develop किया गया है। और बहुत सारे फीचर्स शामिल कई गए हैं। जिससे यह गेम खेलने वाले को बहुत सारे फीचर्स का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
Mad Skills Motocross 2 गेम में अलग-अलग तरह के motorcycle मौजूद है। इसके अलावा आप बाइक के साथ Rider को भी customise कर सकते हैं। अभी तक Google Play Store से इस गेम को एक करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। और लगभग चार लाख reviews लिखे गए हैं।
3. Moto Traffic Race
Moto Traffic Race गेम खेलने में बहुत ही आसान है। और इसमें दो games mode है, जिससे आप इस गेम के अंदर बाइक के अलावा कार भी चला सकते हैं। इस गेम की बात करें तो इस गेम में फुल 3D graphics है। और real engine sounds है, जिस वजह से आप असली बाइक चलाने का अनुभव पा सकते हैं।
अभी तक Google Play Store से इस गेम को एक करोड से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। यह अब तक का सबसे आसान bike वाला games में से एक है।
Related: Gadi Wala Games
Game Features:
– 2 games modes है।
– अलग-अलग तरह के bikes।
– Real life traffic।
– Thematic cars।
– Moving और static obstacles।
– Great 3D graphics।
– जबरदस्त music।
4. Racing Fever: Moto
Racing Fever: Moto के फीचर्स बताते बताते मैं थक जाऊंगा। क्योंकि इसके में बहुत सारे शानदार फीचर्स मौजूद है। आपको बता दूं कि इसमें 16 तरह के bikes है। और इस गेम में 3 भाषाएं सपोर्ट करती है।
इसके अलावा यह गेम 100% 3D में है। जिस वजह से आपको असली motorcycle चलाने का अनुभव होने वाला है। गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम को इंस्टॉल किया है। और लगभग चार लाख reviews लिखे हैं।
5. Bike Racing 3D
अगर आप असली बाइक और मोटरसाइकिल चलाने का अनुभव पाना चाहते हैं, तो तुरंत इस Bike Racing 3D गेम को नीचे दिए गए download link को click करके अपने smartphone पर इंस्टॉल कर लीजिए, और खेलना शुरू करें। क्योंकि इसमें हजारों शानदार फीचर्स है। आपको बता दूं कि इस गेम में रोमांचक मिशन है। जिसे आप को कंप्लीट करना होगा।
अभी तक Google Play Store से इस गेम को लगभग 10 करोड बार install किया गया है। और 10 लाख रिव्यूज लिखे गए हैं। तुरंत इस game motorcycle वाला को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।
Game Features:
– 60 कैरियर मोड में ट्रैक।
– प्रामाणिक 3D graphics।
– 5 अद्वितीय बाइक चुनें।
6. Bike Race Free – Top Motorcycle Racing Games
Bike Race Free गेम में बहुत सारे रोमांचक मिशंस मौजूद है। इसके अलावा इस bike वाला game के अंदर हजारों bikes और world maps उपस्थित है। और आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन और offline multiplayer mode भी खेल सकते हैं। जिस वजह से यह गेम अब तक का सबसे अच्छा bike game है।
Google Play Store के आंकड़े सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आप को बता दें कि अब तक इस गेम को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। और लगभग 27 लाख reviews लिखे गए हैं।
Game Features:
– नया game mode: Tournaments!
– दूसरे लोगों के साथ multiplayer खेलें।
– मजा जरूर आएगा।
– Simple और intuitive driver controls।
– आपके facebook friends को Challenge करो।
– WiFi से खेलें।
-100 से भी ज़्यादा crazy tracks और mad worlds
-Cool stunts।
– हज़ारो amazing bikes।
– हमेशा अपडेट होता रहता है।
7. Highway Rider Motorcycle Racer
Highway Rider Motorcycle Racer गेम को एक बार खेलने से आप इस गेम का दीवाने हो जाएंगे। क्योंकि इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मौजूद है। इस गेम के अंदर multiplayer mode मौजूद है। जिससे आप अपने दोस्तों और किसी और के साथ online और offline game खेल पर आनंद उठा सकते हैं।
अगर खेलते वक्त इस गेम के अंदर आपका सामना police से हो जाता है, तो पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए भी बहुत सारे अच्छे तरीके इस गेम में मौजूद है। इस वजह से यह सबसे best bike वाला games में से एक है।
Related: Truck Wala Games
Game Features:
4 अलग तरह के highways!
> Fugitive mode से Police से पीछा छुड़ाओ।
> Customize rider और motorcycle
> दोस्तों के साथ Online Multiplayer खेलें।
8. Racing Moto
Racing Moto गेम में बहुत सारे शानदार features मौजूद है। और यह बहुत ही stylish है। इसके अलावा इसके अंदर भी अलग-अलग तरह के रोमांचक mission मौजूद है। जिससे आपको कंप्लीट करना होगा और यह गेम दिखने में भी बहुत सुंदर है।
इस वजह से आपको असली बाइक चलाने का अनुभव होने वाला है। आपको बता दूं कि Google Play Store से अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस game को इंस्टॉल किया है। और लगभग आठ लाख इसके रिव्यूस है।
9. Real Moto
Real Moto गेम को खेलने के लिए आपको किसी भी तरह का internet connection और Wi-Fi की जरूरत नहीं होगा। इस स्कीम को आप बिना internet connection के भी खेल सकते हैं। यह बहुत ही शानदार bike racing वाला games है। जिसे आप एक बार खेल के इस गेम के दीवाने हो जाएंगे।
आपको बता दूं कि इस गेम को भी गूगल प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है। और लगभग दो लाख reviews लिखे गए हैं। इस game का मजा उठाने के लिए तुरंत नीचे दिए गए डाउनलोडिंग को क्लिक करें और इसे अपने smartphone पर इंस्टॉल कर लीजिए।
10. Real Bike Racing
दोस्तों आप हमारी तरह सबसे बेस्ट bike वाला game खेलना चाहते हैं तो, मेरे हिसाब से Real Bike Racing सबसे बेस्ट game है। इसके अंदर आपको काफी अच्छे और उपयोगी फीचर्स मिलने वाले हैं। क्योंकि मैंने भी इस game को हाल ही में अपने स्मार्टफोन पर download किया था। और अब तक मैं इस game को खेलता रहता हूं।
यह बहुत ही शानदार bike game है, जिसके अंदर काफी अच्छे रेसिंग इफेक्ट्स और ग्राफिक्स उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस game को अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है और लगभग 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसके बारे में reviews लिखे हैं।
इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना शानदार game होने वाला है। इस वजह से तुरंत इस game को ऊपर दिए गए download लिंक को क्लिक करके install कर लीजिए।
निष्कर्ष:
दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर में जाकर सबसे बेस्ट bike वाला games की लिस्ट सर्च करता है तो, सबसे पहले Traffic Rider game मिलता है। क्योंकि दोस्तों इसके अंदर भी काफी अच्छे फीचर्स और ग्राफिक्स मौजूद है।
आपको बता दें कि इस game को 15 करोड़ से भी ज्यादा बार install किया गया है और लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसके बारे में reviews लिखे है।
इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन पर शानदार game का मजा उठाना चाहते हैं तो, तुरंत Bike Racing 3D game को भी download कर लीजिए और कमेंट बॉक्स में अपना एक्सपीरियंस भी हमारे साथ शेयर करें।