शायद ज्यादातर वक्त आप YouTube पर रहते हैं और अपने फेवरेट YouTube Channel या फिर दूसरे बेहद जरूरी Videos को Download करने के ख्वाहिश रखते हैं, तो आज मैं आपको अपने Smartphone या फिर Desktop से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताने वाला हूं।
वैसे तो आप सभी लोगों को पता होगा कि आज के जमाने में WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे Social Media Apps आ चुकी है, जिसकी वजह से लोग इन्हीं सभी Applications के ऊपर पड़े रहते हैं।
और जब भी उनको कुछ नया मजेदार और Social Message वाले Videos YouTube पर देखते हैं, तो वह उन Videos को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करने की इच्छा रखते हैं।
लेकिन उन्हें YouTube से Directly वीडियो डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता है, इस वजह से वह कुछ नहीं कर पाते हैं।
और बहुत सारे लोग अपने WhatsApp, Instagram और Facebook पर status की मदद से status पर मजेदार और रोमांटिक Videos भी डालना पसंद करते हैं।
और ज्यादातर ऐसी Videos YouTube पर मिलती है। लेकिन अगर आपको YouTube से video download करना आ गया तब आप इन सभी Videos को अपने status पर upload कर सकते हैं।
Table of Contents
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
अब तक मैंने बताया कि YouTube Video Download करने के फायदे क्या है। आप को बता दो कि अगर आप नीचे दिए गए तरीकों से यूट्यूब डाउनलोड करना सीख जाएंगे, तो आप बॉलीवुड Movies के song और बॉलीवुड movies भी download कर पाएंगे।
YouTube से Video Download करने के आज मैं 3 तरीके बताने वाला हूं, जिनसे आप आसानी से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें कुछ आसान तरीके हैं, जिनसे आप कुछ मिनटों में video डाउनलोड कर पाएंगे।
आपको बता दूं कि आप Android Application से, website से Video Download कर सकते हैं और बिना website के video download भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप एक बार बहुत सारे Video download कर सकते हैं, तो बिना बकवास किए यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में सीखते हैं।
1. वेबसाइट द्वारा यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Step 1: Website से YouTube Video Download करने के लिए आपको पहले आपको पहले यूट्यूब open करके अपने पसंदीदा वीडियो को open करना होगा।
Step 2: इसके बाद आपको वीडियो के शेयर बटन को क्लिक करके copy link बटन को click करना होगा और उसके बाद उस वीडियो link आपके keyboard पर save हो जाएगा।
Step 3: अब इस savefrom.net के link को click करें और अपने browser को open कर ले और उस कॉपी किए हुए यूट्यूब वीडियो लिंक को इस जगह पर भरे और डाउनलोड पर क्लिक करें।
Step 4: उसके बाद आपके सामने यह पेज open होगा और नीचे जाकर आप अपने वीडियो को MP4 और HD quality पर डाउनलोड करने के options को क्लिक कर सकते हैं।
Step 5: अब आपके सामने यह दूसरा page open होगा, जिसमें आपको menu button क्लिक करके वहां पर एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा।
उस डाउनलोड बटन को क्लिक करने के बाद वीडियो अपने आप डाउनलोड होने लगेगा।
2. SnapTube से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करें
Step 1: Application से YouTube Video Download करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड बटन को क्लिक करके इस यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने वाले Application को install करें।
Step 2: अब सबसे पहले अपने पसंदीदा यूट्यूब वीडियो के link को copy करें और इस एप्लीकेशन में जाए।
कॉपी किए हुए link को search box में भरे या फिर वीडियो का नाम टाइप करें और सर्च पर क्लिक कर दे।
Step 3: अब आपके सामने यह डाउनलोड बटन दिखेगा। इस बटन को क्लिक करें, तब आपके सामने यह सारे options दिखाई देंगे।
Step 4: इसके बाद आपको यह सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
अब आप अपने वीडियोस को HD और MP4 एक के अलावा दूसरे क्वालिटी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
3. YouTube Video Direct Download करें
यह सबसे आसान और बिना झंझट का तरीका है। इस तरीके को आजमा कर आप बिना ज्यादा समय कब आए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।
Step 1: जैसा कि मैंने पहले भी बताया जो भी वीडियो आपको पसंद है, उसे यूट्यूब में जाकर उसका लिंक कॉपी करें और अब उस युटुब वीडियो लिंक को अपने browser पर load करें।
Normal YouTube Video Link: https://youtu.be/bl0w96iKRgM
After Loading Link: https://m.youtube.com/watch?v=bl0w96iKRgM&feature=youtu.be
After “SS” Link: https://m.ssyoutube.com/watch?v=bl0w96iKRgM&feature=youtu.be
Step 2: उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में उस लिंक की सामने SS लिखना होगा।
Step 3: SS लिखने के बाद इस लिंक को फिर एक बार लोड करें। आपके सामने यह पेज ओपन हो जाएगा और नीचे scroll करें वहां पर आपको डाउनलोड option मिलेगा, उसी के साथ quality का option भी मिलेगा।
Step 4: आपके हिसाब से आप क्वालिटी चुने और YouTube Video को डाउनलोड करें।
निष्कर्ष
तो यह यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के 3 जबरदस्त और आसान तरीके और तो और आपको इन तरीके को इस्तेमाल करने के लिए कोई और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी यह बहुत आसान है।
लेकिन अगर आप ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो आप तीसरे वाले तरीके को आजमा कर यूट्यूब से वीडियो बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
और अगर आपको अपने दोस्तों को यह सभी तरीके बताना है, तो यह पोस्ट कृपया उन लोगों को जरूर शेयर करें, जिनको इसकी बहुत जरूरत है।
इसके अलावा अगर आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो, आप हमें नीचे Comments Box में जरूर बताइए।
इन्हें भी पढ़े: