आजकल भारत में लोग अपना मनोरंजन करने के लिए और अन्य जानकारी के लिए ऑनलाइन video देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और YouTube का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इन प्लेटफार्म पर उनको आसानी से मजेदार और जरूरी videos मिल जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऑनलाइन Jio Phone में video download कैसे करें, यह सर्च करते रहते हैं। क्योंकि भारत में Jio Phone लॉन्च हुए 1 साल से भी ऊपर हो गया है।
लेकिन अभी तक बहुत सारे Jio Phone के उपभोक्ताओं को Jio Phone में video download करने का आसान और सही तरीका मालूम नहीं है। कुछ लोगों को अपने Jio Phone से बॉलीवुड मूवीस, हॉलीवुड मूवीस, तमिल मूवीस, तेलुगू मूवीस, WhatsApp status videos download करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा बहुत उपभोक्ता नहीं कर पाते हैं।
लेकिन आज इस लेख के अंदर हम Jio Phone में video download करने का सबसे शानदार और आसान तरीके बताने वाले हैं। यहां पर हम आपको YouTube के जरिए Jio Phone में videos download करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। इसके अलावा Jio Phone में video songs download करने के बारे में भी बताएंगे।
क्योंकि आजकल हर हफ्ते एक नई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती रहती है और उसका नया गाना भी video के फॉर्मेट में रिलीज होता है जिस वजह से हम आपको MP3 फॉर्मेट के अलावा 3GP, MP4, HD, HQ, 320p, 480p, 720p, 1080p के फॉर्मेट में video download करने के सभी तरीके बताएंगे।
Table of Contents
Jio Phone में Video Download कैसे करें
- सबसे पहले अपने Jio Phone में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें।
- इसके बाद अपने Jio Phone में ब्राउज़र एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करके ओपन करें।
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद YouTube वेबसाइट को सर्च करके ओपन करें।
- YouTube वेबसाइट ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर अपने पसंदीदा video को सर्च करें।
- जैसे कि अगर आप latest WhatsApp videos download करना चाहते हैं, तो इस को वहां पर सर्च करें।
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारी videos की लिस्ट आ जाएगी। आपको जो भी video पसंद है, उसके ऊपर क्लिक करें।
- Video के ऊपर क्लिक करने के बाद video को edit करने के लिए क्लिक करें।
- URL के ऊपर क्लिक करने के बाद उस video का लिंक कॉपी हो जाएगा और उस link को आपको बाद में edit करना होगा।
- इसके बाद उस लिंक को edit करने के लिए आपको सबसे पहले उस लिंक के www. हिस्से को हटाना होगा और वहां पर pwn लगाना होगा। इसके लिए नीचे का उदाहरण देख कर आप ऐसा कर सकते हैं। Example: Original Video Link: https://youtu.be/0RmCwCEYRVs, After Editing Video Link: https://pwnyoutu.be/0RmCwCEYRVs
- जब आप एडिट किए हुए लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र पर ओपन करेगे, तो नए पेज पर जो video आपने download करने के लिए सिलेक्ट किया था, उसके download लिंक नीचे आ जाएंगे।
- उसके बाद उस पेज के नीचे जाकर आपको 3gp, MP4, HD, HQ, 320p क्वालिटी में आपका पसंदीदा video download करने के लिए मिल जाएगा।
- इसके बाद जिस भी क्वालिटी में आप वह video download करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें और वह video ऑटोमेटिकली download हो रहा है शुरू हो जाएगा।
Jio फोन में YouTube से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
- अपने जियो फोन में यूट्यूब से किसी भी तरह का वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र को ओपन करें।
- इसके बाद यूट्यूब में जाकर आप अपने मन पसंदीदा वीडियो को चुने और उसके लिंक को कॉपी करें।
- इसके तुरंत बाद अपने ब्राउज़र पर इस दिए गए लिंक को क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट का लिंक ओपन होने के बाद आपको अपने यूट्यूब वीडियो के कॉपी किए हुए लिंग को वहां पर पेस्ट करना होगा।
- इसके बाद तुरंत आपके सामने उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे।
- आपको जिस क्वालिटी में उस वीडियो को डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करें और डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
आज आपने क्या सीखा
आपको हमारा Jio Phone में video कैसे download करें यह लेख कैसा लगा, इसके बारे में हमें जरूर बताइए। आपको बता दें कि इससे पहले भी हमने बहुत बार Jio Phone में WhatsApp कैसे चलाएं और Jio Phone में MP3 song download कैसे करें इसके बारे में बहुत सारे आसान टुटोरिअल पहले ही इसे वेबसाइट में लिखे हैं, जिसे ढूंढ कर आप आसानी से अपने सारे परेशानियों को दूर करके Jio Phone के सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि Jio Phone में video download करने के लिए और भी बहुत सारे तरीके ऑनलाइन मौजूद है, जिससे आप आसानी से अपने मन पसंदीदा video और video song, Jio Phone में download कर सकते हैं। लेकिन जो हमने आपको ऊपर तरीका बताया है, वह सबसे आसान तरीका है और जिससे आप आसानी से 5 मिनट के अंदर अपने मन पसंदीदा वीडियो को यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते हैं, चाहे वह मूवी का वीडियो हो या फिर किसी भी सॉन्ग का।
इन्हें भी पढ़े:
- Jio Phone में Game Download कैसे करें 2022 के आसान तरीके
- Jio Caller Tune कैसे सेट करें 2022 के FREE तरीके
- Jio Phone में Download कैसे करें: Movies, Songs और Apps
- Jio Phone में Mp3 Song कैसे Download करें? (2 आसान तरीके)