जहाज वाला games download करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हमारे सुंदर वेबसाइट में आपका स्वागत है। हर दिन की तरह आज भी हमने आपके लिए एक जबरदस्त एंड्राइड गेम्स की लिस्ट बनाई है। आजकल भारत में लोग बाहर खेलने के बजाय घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं। जिस वजह से अब भारत में बहुत सारे एंड्राइड गेम्स लांच हो रहे हैं।
कॉलेज में हो या फिर ऑफिस में लोग फ्री टाइम में गेम खेलना पसंद करते हैं इस वजह से पिछले कुछ सालों से भारत में बहुत सारे गेम्स पॉपुलर हो चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी भी जहाज वाला games download करके खेला है। यहां मैं आपसे इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि आजकल बहुत सारे गाड़ियों के गेम्स लांच हो रहे हैं जैसे कि बस और कार वाले गेम्स।
इसके अलावा हेलीकॉप्टर और एरोप्लेन के गेम्स भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं क्योंकि इनमें बहुत सारे रोमांटिक मिशंस होते हैं और यह सभी गेम्स एक्शन वाले होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है भारत में गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे जहाज के एक्शन वाले गेम्स लांच हुए हैं जिसे आप खेल कर आनंद उठा सकते हैं। तो ज्यादा वक्त गवाये बिना उन पांच जबरदस्त गेम्स के ऊपर नजर डालते हैं।
Table of Contents
Top 5 जहाज वाला Games
दोस्तों अगर आपको जंग के गेम खेलना पसंद है तो यह सभी जहाज वाला Games आपके लिए बने है। Battle of Warships गेम के अंदर आपको वर्ल्ड वॉर वन और वर्ल्ड वॉर टू जैसी परिस्थिति में खेलने का मौका मिलने वाला है। जिस वजह से आपको यह गेम खेलते वक्त बहुत ही आनंद महसूस होगा इसके अलावा यह गेम पूरी तरह से 3D ग्रैफिक्स में है। इसके अलावा इस गेम की आंकड़े के बाद करें तो अभी तक 5 करोड से भी ज्यादा लोगों ने इस जहाज वाला game को डाउनलोड किया है और लगभग तीन लाख रिड्यूस लिखे गए हैं।
Game Statistics:
Downloads: 5 करोड़+
Reviews: 291,820
Ratings: 4.4
Game Size: 91 MB
2. Ships of Battle – Age of Pirates – Warship Battle
क्या आपको समुद्री जंग खेलना पसंद है? क्या आप भी एक बार समुद्री लुटेरे बनना चाहते हैं? और अगर हां तो आप भी इस गेम को खेलकर समुद्री लुटेरे जैसा महसूस कर सकते हैं। क्योंकि Ships of Battle गेम के अंदर यह सारी खूबियां मौजूद है। इसमें आप समुद्र से लेकर पूरी दुनिया के अंदर खतरनाक जंग लड़ सकते हैं। जिसके लिए आपको शानदार जहाज मिलने वाली है। अभी तक इस गेम को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और लगभग एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने रिव्यूस लिखे हैं।
Game Statistics:
Downloads: 1 करोड़+
Reviews: 127,264
Ratings: 4.2
Game Size: 240 MB
3. King of Sails: Ship Battle
यह अब तक का सबसे शानदार जहाज वाला games में से एक साबित होने वाला है। क्योंकि इसमें बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। जिनकी बदौलत आप इस गेम को एक बार खेलने के बाद इस गेम को कभी भी अनइनस्टॉल नहीं करेंगे। King of Sails गेम पूरी तरह से 3D में है। जिस वजह से आपको बहुत सारा मजा आने वाला है। और इस गेम को आप ऑनलाइन खेल सकते हैं। अभी तक इस गेम को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है और लगभग 50,000 इसके रिव्यूज लिखे गए हैं।
Game Statistics:
Downloads: 1 करोड़+
Reviews: 51,210
Ratings: 4.4
Game Size: 221 MB
4. Ship Games Simulator
Ship Games Simulator गेम के अंदर आपको बहुत सारे शानदार 3D ग्राफिक्स वाले जहाज चलाने को मिलने वाले हैं। जिनकी मदद से आप लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा स्क्रीन के अंदर और भी बहुत सारे रोमांचक मिशंस मौजूद है जिनको कंप्लीट करने के लिए आपके पास बहुत क्षमता और तजुर्बा होना चाहिए। अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को 50 लाख से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है और लगभग 23,000 रिव्यूज लिखे गए हैं।
Game Statistics:
Downloads: 50 लाख+
Reviews: 23,800
Ratings: 3.9
Game Size: 60 MB
5. Enemy Waters : Submarine and Warship battles
वर्ल्ड वार 2 और बांग्लादेश जंग जैसे हालातों में आपको गेम खेलने को मिलने वाला है। मतलब वैसी अनुभव आपको होने वाली है। Enemy Waters गेम के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि इस गेम के अंदर आपको अपने खतरनाक दुश्मनों के साथ जंग लड़ना होगा और इसके लिए आपको शानदार जहाज और पनडुब्बी मिलेगी जिससे आपको जंग लड़ते वक्त बहुत ही आसानी होने वाली है। इस गेम को अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है और लगभग 20,000 रिव्यूज लिखे गए हैं।
Game Statistics:
Downloads: 10 लाख+
Reviews: 19,996
Ratings: 4.1
Game Size: 72 MB
निष्कर्ष:
बहुत सारे लोग ऑनलाइन कार वाले और बाइक वाले games खेल कर थक चुके होते हैं। और उन लोगों को कुछ अलग फीचर वाला game खेलने का मन करता है। और अगर आप भी अब जहाज वाला सबसे बेहतरीन game खेलना चाहते हैं तो, मैं आपको Battle of Warships: Naval Blitz खेलने की सलाह दूंगा।
क्योंकि यह सबसे best जहाज वाला games में से एक है। और अगर आप यह गेम एक बार खेल लेते हैं तो, आप इस game के दीवाने हो जाएंगे। इसके अलावा भी दिए गए चार games में भी काफी अच्छे फीचर और ग्राफिक्स मौजूद है। जिनकी मदद से आपको यह सभी games खेलते वक्त काफी मजेदार अनुभव होने वाला है।
Important Posts: