हमारे Website में आपका स्वागत है। आज हम आपको best भूत देखने वाला Apps की list दिखाने वाले हैं। जिससे आपको इन Android application की मदद से अपने घर के अंदर घर के बाहर, या फिर कोई और भूत और चुड़ैल जैसी काली शक्तियों की गतिविधि देखने का अनुभव मिल जाएगा।
नीचे दिए गए Apps की मदद से आप भूत को देख सकते हो या फिर उनके होने का एहसास अनुभव कर सकते हो।
और अगर आपको आपके शहर या फिर गांव में भूत की हलचल है। या नहीं इसका अनुभव करना है, तो इन application के द्वारा आप भूतों की हलचल की सबूत आ सकते हो।
इसके अलावा उनके आवाज भी सुन सकते हो, तो नीचे दिए गए किसी एक application को अपने smartphone पर download करके install कर लीजिए।
Table of Contents
10 Best भूत देखने वाला Apps
1. Ghost Radar: Classic
Ghost Radar: Classic एक असाधारण application है। जिससे developer ने असाधारण गतिविधि मतलब भूत और चुड़ैल के मौजूदगी को पता लगाने के लिए बनाया गया है।
अगर आपके घर के आसपास या फिर college के पास असाधारण गतिविधियां होती है, तो आप इस application की मदद से उसे अनुभव कर सकते हैं।
जब green light दिखेगा इसका मतलब वहां पर भूत होगा। इसके अलावा आप इस application की मदद से भूतों से बातें भी कर सकते हैं।
2. Ghost Radar: LEGACY
Ghost Radar: LEGACY बेस्ट भूत देखने वाला Apps में से एक है। अगर आप बैठे बैठे bore हो चुके हैं और कुछ दिनों के लिए घर बैठे मजा उठाना चाहते हैं, तो तुरंत इस Ghost Radar: LEGACY से applications को download करके install कर लीजिए।
क्योंकि इस application के द्वारा आप अपने घर के आस-पास, या फिर किसी दूसरे जगह पर आत्माओं की मौजूदगी को देख सकते हो और उनसे बातें भी कर सकते हो।
इसके अलावा इस application में बहुत सारे भाषाए support करती है, जिससे आपको आगे कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
3. SpecTrek
SpecTrek application की मदद से आप किसी भी जगह पर भूतों का पता कर सकते हो।
आपने बहुत बार बचपन में भयानक और डरावनी भूतों की फिल्में देखी होगी वहां पर बहुत सारे लोग भूतों को पता करने की machine इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन असल जिंदगी में अगर आपको वैसे machine मिलेगी तो कैसा होगा? इस दुनिया में ज्यादातर लोगों को भूतों पर विश्वास नहीं होता है।
इस वजह से वह लोग इन बातों को नजरअंदाज कर लेते हैं। अगर आपके पास SpecTrek एप्लीकेशन आ जाए तो आप इससे भूतों को पता लगा कर अपने दोस्तों को दिखा सकते हो।
4. Ghost Sensor
Ghost Sensor एक बहुत ही शानदार भूत देखने वाला Apps बन चुका है। इसकी मदद से आप अपने जगह पर होने वाले भूतिया हरकत को record कर सकते हैं और उसकी आवाज भी सुन सकते हैं।
इसके अलावा इस एप्लीकेशन में ऐसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद है, जिनकी मदद से आप भूतों को देख भी सकते हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि इस application में electromagnetic सुविधा मौजूद है, जिससे आपको बहुत ढूंढने में मदद मिलेगी।
5. Ghost Detector Radar Simulator
इसमे electromagnetic fields, EVP, sound, and geomagnetic fields और फिर बहुत सारी features मौजूद है।
जिससे आप इस application की मदद से बाहर और घर के अंदर भूतों की हलचल का पता लगा सकते है। इस वजह से बहुत शानदार application जैसे काली अब सो का पता लगा सकते हो।
अगर आपको यह application पसंद आता है, तो नीचे दिए गए download button को click करें और इस application को install करें।
6. Ghost Hunting Tools
Ghost Hunting Tools भी बहुत अच्छा और लोकप्रिय भूत देखने वाला Apps की list में आता है। इसमें भी बहुत सारे features मौजूद है।
जैसे कि powerful microphone और electromagnetic features जिससे आप अपने आसपास के भूतिया हलचल ओके आवाज से बड़े आराम से सुन सकते हैं। ऐसा app अगर आपको अपने smartphone पर मिल जाए तो क्या बात होगी।
अगर आपको यह application पसंद आता है, तो नीचे दिए गए download बटन को क्लिक करें और इसे install करें।
7. Spirit Radar Ghost Sensor Pro
अगर आप भूतों को पता लगाना चाहते हैं, तो EMF Detector application बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस application की मदद से आप घर, बाहर, नदी और जंगलों में जाकर भी भूतों का पता लगा सकते हैं।
इसके अलावा यह आपको पूरी report देता है, जिसमें आप पता लगा सकते हैं कि कहां पर ज्यादा असाधारण हलचल के आहट महसूस हुई थी। इस वजह से यह best भूत वाला apps में से एक बन चुका है।
अगर आपको यह application पसंद आता है, तो इस एप्लीकेशन को अपने smartphone पर अभी install करें।
8. Ghost Prank
Ghost Prank एप के नाम से आपको पता चल गया होगा कि या एक झूठा ऐप है। लेकिन इस ऐप को आप अपने दोस्तों को डराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे कि जब आप किसी भी अंधेरे कमरे में जाते हैं, तब इस एंड्राइड ऐप को ओपन करते ही अंधेरे कमरे में एक नकली भूत दिखना शुरू हो जाएगा, जिसे आप इस ऐप के जरिए देख सकते हैं। इस तरह से आप अपने दोस्तों को उल्लू बना सकते हैं।
6.6 Mb में यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड हो जाएगा। इसकी रेटिंग 4.2 स्टार की है और अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड किया है।
9. Spirit & Witch Board Simulator
आपको अक्सर एक डरावने भूतिया महल में जाने की इच्छा रही है, तो यह इच्छा आपकी आधी पूरी Ghost Drak ऐप के जरिए हो सकती है।
क्योंकि जब आप इस ऐप को डाउनलोड करके एक बार ओपन करते हैं तो इस ऐप के अंदर माहौल कुछ भूतिया तरह का होता है, क्योंकि इस ऐप के जरिए आप भूत को बुला सकते हैं।
लेकिन मेरी तरफ से आपको एक सुझाव यह है कि यदि आप कमजोर दिल वाले हैं, तो कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यह बहुत ही डरावना भूत देखने वाला App है, जिससे कोई भी कर सकता है।
10. Ghost In Camera
Ghost In Camera ऐप के जरिए आप किसी को भी यकीन दिला सकते हो कि भूत सच में होते हैं। क्योंकि यह एक फिर से लोगों को उल्लू बनाने वाला ऐप है, जिससे आप लोगों को बता सकते हैं कि मेरे पास एक भूत देखने वाला ऐप है।
इससे हम कहीं पर भी भूत को ढूंढ सकते हैं। जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं, तब एक नकली भूत दिखाई देने लगेगा, जिससे आपके दोस्त घबरा जाएंगे।
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.6 की रेटिंग मिली है और अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने स्कोर अपने स्मार्टफोन को इंस्टॉल किया है।
भूत होते हैं या नहीं यह तो हम आपको बता नहीं सकते, क्योंकि इसके बारे में हमें भी अभी तक कुछ पता नहीं है। लेकिन इन ऊपर दिए गए एंड्राइड ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपने प्यारे दोस्तों को कुछ समय के लिए उल्लू बना कर डरा भी सकते हैं। लेकिन याद रखें कि कभी भी ऊपर दिए गए भूत देखने के एप्स का इस्तेमाल ज्यादा ना करें, क्योंकि इससे किसी को तकलीफ हो सकती है।
इन्हें भी पढ़े:
- पैसा कमाने का तरीका: 2022 में पैसा कमाने के 7 बेस्ट तरीके
- Best भूत वाला Games Download करें
- Free Game Downloading Apps