क्या आप JCB वाला games download करना चाहते हैं? लेकिन अभी तक आपको सबसे अच्छा और शानदार features वाला JCB game का पता नहीं है तो, मैं आपको यहां Top 5 JCB वाला game आपको दिखाने वाला हूं। आजकल भारत में smartphone इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है, जिससे अब लोग smartphone इस्तेमाल करके बहुत सारे काम smartphone पर ही कर लेते हैं।
Related: Train Wala Games
इसके अलावा बहुत सारे लोग अपने smartphone पर बहुत सारे शानदार games खेलते हुए भी नजर आते हैं, जैसे की PubG और Candy Crush। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जिनको गाड़ी वाले games बहुत पसंद आते हैं, जैसेकि अब गूगल प्ले स्टोर पर JCB, bike, car, bus, tractor और truck games भी मौजूद है।
इस वजह से बहुत सारे लोग अपने-अपने पसंद के खेल में सक्षम हो जाते हैं। वैसे तो google play store पर बहुत सारे JCB के Games install करने के लिए उपलब्ध हैं। और वह सभी games एक दूसरे से बहुत अलग अलग है। तो अब ज्यादा समय न गवाते हुए उस list के ऊपर नजर डालते हैं।
Table of Contents
Top 5 JCB वाला Games
1. Construction Simulator 2 Lite
Construction Simulator 2 Lite game में JCB के अलावा 40 से भी ज्यादा गाड़ी आपको चलाने की मिलेगी, जिस के मदद से आप इस JCB वाला game के अंदर अपने construction company को आगे बढ़ा सकते हैं।
इस किंग के अंदर बहुत सारे शानदार features उपलब्ध है। इसके अलावा आपको यह game खेलते वक्त बहुत सारे रोमांचक missions complete करने को मिलेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर इस game की बात करें तो, अब तक 5,00,000 से ज्यादा लोगों ने इस game को download किया है और 26,000 इस के reviews लिखे गए हैं।
2. Excavator Simulator 2019
Excavator Simulator 2019 game में भी बहुत सारे अच्छे features मौजूद हैं, जैसे कि इसमें 3D graphics और real engine sound effects उपलब्ध है। जिस वजह से आपको असली JCB चलाने का अनुभव होने वाला है।
इसके अलावा अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस game को 1,00,000 से भी ज्यादा बार download किया गया है और कुल 14,000 इसके reviews लिखे गए हैं। आप इस game को ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करके free में download कर सकते हैं।
3. Heavy Excavator Simulator PRO
अब तक का सबसे शानदार JCB वाला game खेलने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि Heavy Excavator Simulator PRO game में ऐसे धमाकेदार features मौजूद है। जिससे आपका अनुभव यह game खेलते वक्त बहुत ही मजेदार और रोमांचक होने वाला है।
दूसरे शहर को बनाने के लिए और तोड़ने के लिए इसमें बहुत सारे गाड़ी उपलब्ध है। इसके अलावा इस game के अंदर इंजन साउंड पर बहुत ही realistic महसूस होती है। और अब तक गूगल प्ले स्टोर से इसको बहुत बार download किया गया है और लगभग 19,000 इसके reviews लिखे गए हैं।
4. Real Heavy Excavator Crane
Real Heavy Excavator Crane game को गूगल प्ले स्टोर से 1,00,000 से भी ज्यादा बार install किया गया है। और इस game की खासियत की बात करें तो, इसमें 3D graphic वाला crane मौजूद है। जिस वजह से बड़ी से बड़ी buildings crane की मदद से तोड़ सकते हो और बहुत सारे और भी अनेक काम कर सकते हैं।
अगर आपको इस शानदार Android game का अनुभव करना है तो, तुरंत ऊपर दिए गए download link को क्लिक करके इसे अपने smartphone पर इंस्टॉल कर लीजिए, क्योंकि यह बिल्कुल free game है।
5. Heavy Excavator Sim 2018
Heavy Excavator Sim 2018 game में अलग-अलग तरह के features और missions है। जिससे आपको कभी भी यह game खेलते वक्त निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस game के अंदर JCB के अलावा truck और dumper जैसे गाड़ियां भी मौजूद है।
इस game की performance की बात करें तो, अब तक Google Play Store से बहुत कमी लोगों ने इस game को install किया है। क्योंकि यह game हाल ही में लांच हुआ था और अभी तक डेढ़ हजार reviews इसके लिखे गए हैं। ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करके अभी इस game को अपने smartphone पर इंस्टॉल कर लीजिए।
निष्कर्ष:
गूगल प्ले स्टोर अब तक का सबसे बड़ा game store है, जिसमें बहुत सारे games उपलब्ध है। लेकिन अभी तक बहुत कम ही JCB वाला games यहां पर लांच हुए हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग car और bike वाले games खेलना पसंद करते हैं।
लेकिन अगर आपको सच में JCB वाला game इंस्टॉल करके लुफ्त उठाना है तो, Construction Simulator 2 Lite game को अभी अपने smartphone इंस्टॉल कीजिए और comment box में अपना अनुभव हमें बताइए।
Important Posts: