नमस्कार दोस्तों क्या आपने पहले कभी helicopter वाला games download करके अपने स्मार्टफोन पर खेला है? अभी तक आपने helicopter games नहीं खेले हैं तो आपको games के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी क्योंकि आजकल helicopter games बहुत लोकप्रिय बन चुके हैं। जिस वजह से अब बहुत सारी game बनाने वाली कंपनियां helicopters game लॉन्च कर रही है।
जैसे कि आप सभी लोगों को पता होगा कि अब इस जमाने में बहुत सारे लोग घर के बाहर क्रिकेट और दूसरे अन्य game खेलने के बजाय अब घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर एक से बढ़िया एक game खेलना पसंद करते हैं। जैसे कि अब कुछ महीने पहले पब्जी और मिनी मिलिशिया game बहुत ही पॉपुलर हुआ था। जिस वजह से बहुत सारे लोगों ने इस game को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया था।
Related: Train Wala Games
वैसे ही अब बहुत सारे helicopters के games भी रिलीज हुए हैं और इन्हें खेलकर आप इनके भी दीवाने हो जाएंगे। इस वजह से आज मैं आपको नीचे पांच अलग तरीके के helicopter वाला game की जबरदस्त लिस्ट दिखाने वाला हू। जिससे आप इनके सभी फीचर्स जानकर अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Table of Contents
Top 5 Helicopter वाला Games
1. GUNSHIP BATTLE: Helicopter 3D
GUNSHIP BATTLE game को मैंने पहली बार अपने स्मार्टफोन पर 2017 में इंस्टॉल किया था। और तब से लेकर अब तक किया मेरे स्मार्टफोन पर उपस्थित है। दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इस game को पिछले 2 साल से खेल कर मुझे अभी भी बोरिंग महसूस नहीं होता है।
क्योंकि यह अब तक का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय helicopter वाला game है। दोस्तों यह कंपलीटली 3डी ग्राफिक्स वाला है। जिस वजह से यह game खेलते वक्त आपका अनुभव और बढ़ने वाला है। और अभी तक 10 करोड से भी ज्यादा लोगों ने इस शानदार game को इंस्टॉल किया है।
2. Gunship Strike 3D
Gunship Strike 3D game के नाम से ही पता चल गया होगा कि यह पूरी तरह से 3D game है। जिस वजह से आपको यह game खेलते वक़्त बहुत मजा आने वाला है। आपको बता दें कि इस game के अंदर आपको बहुत सारे खतरनाक आतंकवादियों को हेलिकॉप्टर की मदद से मारना होता है।
इसके अलावा इस game के अंदर 40 से भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक मिशंस है। जिसे आप को कंप्लीट करने में बहुत ही शानदार अनुभव होने वाला है। गूगल प्ले स्टोर में इस game के आंकड़े की बात करें तो अभी तक 10 करोड से भी ज्यादा लोगों ने इस game को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया हुआ है।
3. Helicopter Games Simulator : Indian Air Force Game
Helicopter Games Simulator game की खासियत यह है कि इस game के अंदर आप helicopter के अलावा Tanks से भी आतंकवादियों के साथ लड़ सकते हैं। इस game के अंदर भी बहुत सारी रोमांचक मिशंस मौजूद है और पिछली game की तरह ही आपको अलग-अलग helicopter यहां पर मिल जाएंगे।
जिसकी मदद से आप सारे खतरनाक आतंकवादियों को एयर स्ट्राइक की मदद से खत्म कर सकते हैं। आपने बहुत बार एयर स्ट्राइक का नाम भारत में सुना होगा और इसका स्मार्टफोन पर अनुभव पाने के लिए तुरंत इस नीचे दिए गए download लिंक को क्लिक करके इस शानदार helicopter वाला games को अभी download कर लीजिए।
4. City Helicopter
City Helicopter game को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया हुआ है। आपको बता दें कि लोगों ने लगभग 67,000 इसके रिव्यु लिखे हैं। दोस्तों मैं आपको एक बात सच में बता देना चाहता हूं कि ऊपर के तीन दिए गए शानदार helicopter game मैंने खुद इंस्टॉल करके खेला है। लेकिन अभी तक इस game को मैंने नहीं खेला है।
इस वजह से इस game को खेलने का मेरा कुछ भी अनुभव नहीं है। लेकिन मैंने गूगल प्ले स्टोर पर इस game के कुछ स्क्रीनशॉट देखा है और उसे देखकर मैं और कह सकता हूं कि अभी लाजवाब helicopter game होने वाला है। अगर आप इस game को download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए download लिंक को क्लिक करें और इसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।
5. Helicopter Rescue Simulator
Helicopter Rescue Simulator game के अंदर आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे helicopter उड़ाने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि मिलिट्री के helicopter से लेकर आपको लोकल helicopter को चलाने का अनुभव मिलने वाला है। इसके अलावा इस game को भी 50 लाख से भी ज्यादा बाहर लोगों ने इंस्टॉल किया है।
बाकी game की तरह इस game के अंदर भी बहुत सारे रोमांचक मिशंस मौजूद है। जिसे आप को कंप्लीट करना होगा। लेकिन यह सभी मिशंस को कंप्लीट करना उतना आसान नहीं है। लेकिन जब आप इस game को खेलना शुरू करेंगे तब आपको खेलते खेलते यह game बहुत पसंद आने वाला है।
निष्कर्ष:
2020 के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक GUNSHIP BATTLE: Helicopter 3D इस helicopter वाला game को लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार download किया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना लोकप्रिय और धांसू गेम होगा।
इसके अलावा Helicopter Games Simulator : Indian Air Force Game भी बहुत शानदार helicopter games में से एक है। यह गेम 100% देश भक्तों के लिए हैं। क्योंकि इसमें आपको इंडियन एयरफोर्स का मजा उठाने को मिलने वाला है। इस वजह से मेरे साथ से आपको यह game तुरंत download कर लेना चाहिए।
Important Posts: