Information about cat in Hindi: आज दुनिया में बिल्ली एक लोकप्रिय प्राणियों में से एक है, जिसे हम पालतू जीव भी कहते हैं. शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने अपनी जिंदगी में बिल्ली को नहीं देखा होगा, या फिर बिल्ली के बारे में नहीं सुना होगा. अक्सर हर घर में बिल्ली पाई जाती है. आज के लेख के अंदर हम आपको बिल्ली के बारे में ऐसे रोचक तथ्य की जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिसके बारे में आपने पहले कभी सुना नहीं होगा.
Information About Cat In Hindi बिल्ली की जानकारी
१. शायद यह जानकर आपको हैरानी होगी कि बिल्लियों का डीएनए टाइगर से लगभग ९६ प्रतिशत तक मिलता है, यही वजह होगी कि लोग अक्सर बाघ को बिल्ली की मौसी कहते हैं.
२. अक्सर बिल्लियों की आबादी हर देश में पाई जाती है, जहां पर मनुष्य रहते हैं वहां पर बिल्लियों का दिखना सामान्य है.
३. सामान्य बिल्ली के एक पूंछ और चार पैर होते हैं, बिल्ली के पंजे के नाखून बहुत ही नुकीले होते हैं, जिससे वह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
४. बिल्ली के दात भी बहुत नुकीले होते हैं, जिससे वह किसी भी शिकार को चीर सकते हैं.
५. दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां नॉर्थ अमेरिका में पाली जाती है.
६. बिल्लियां इतनी आलसी होती है कि यह दिन में लगभग 14 घंटे सोती रहती है.
७. ऐसा कहा जाता है कि चूहे बिल्ली के जन्मजात शिकार होते हैं और यह बिल्ली का प्रिय भोजन में से एक है.
९. मनुष्य के मुकाबले बिल्ली की नजर बहुत तीखी होती है और इनकी सुंगने की शक्ति भी मनुष्य से ज्यादा होती है, जिससे यह शिकार को दूर से भी पता लगा सकती है.
१०. बिल्ली अपने हाथ के नाखूनों की मदद से बड़े आराम से और तेजी से पेड़ के ऊपर चढ़ सकती है.
११. चीन एक ऐसा प्रचलित देश है, जहां पर कुत्तों के अलावा बिल्लियों को भी इंसान द्वारा खाया जाता है.
१२. भारत में काली बिल्ली दिखने पर अपशगुन माना जाता है, बल्कि जापान में इसके उलट काली बिल्ली दिखने पर शगुन माना जाता है.
१३. आपने अक्सर देखा होगा कि अक्सर बिल्लियां में म्याऊ का आवाज निकालती है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिल्लियां आसानी से 100 तरह की आवाजें निकाल सकती है.
१४. बिलिया शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन ग्रहण कर सकती है.
१५. एक रोचक तथ्य बिल्लियों के बारे में यह है कि इंसानों की तरह बिल्लियां भी हाथों से दाएं और बाएं हाथ की होती है.
१६. पालतू बिल्लियों का जीवनकाल 15 वर्ष से अधिक होता है. लेकिन जंगली बिल्लियों का जीवनकाल लगभग 4 साल का ही होता है.
१७. बिल्ली का गर्भ काल लगभग 64 दिन का हो सकता है और एक बार में बिल्ली 4 से 7 बच्चों को जन्म दे सकती है, जन्म के दौरान इनके बच्चे अंधे होते हैं.
१८. बिल्लियों को मूछ भी होती है.
१९. अंधेरे में आप बिल्ली के पेशाब को चमकते हुए देख सकते हैं और बिल्लियों में स्वाद की इंद्री नहीं होती है, जिस वजह से मीठे स्वाद का अनुभव बिल्ली नहीं कर सकती है.
२०. बिल्ली अपनी किडनी से समुद्र के खारा पानी को फिल्टर कर सकते हैं, जिस वजह से बिल्ली समुद्र का खारा पानी पी सकती है.
२१. प्राचीन समय में मिस्त्र में बिल्लियों को देवी देवताओं की तरह पूजा जाता था. जब कभी भी बिल्लियों की मृत्यु होती थी तो मिस्त्र वासी अपनी आइब्रो मुंडवा लेते थे.
२२. बिल्लियों को जन्मजात से पानी में भीगना अच्छा नहीं लगता है.
२३. बिल्लियों को रंग सही तरीके से नहीं दिखाई देते हैं, जिस वजह से आपने बहुत बार बिल्ली को को अंधों की तरह चलते हुए या फिर गिरते हुए देखा होगा.
२४. बिल्ली एक बार में लगभग 7 या फिर 8 फीट तक की छलांग लगा सकती है.
२५. बिल्ली की पूंछ उन्हें यहां वहां कूदते वक्त मदद करते हैं, जिससे उसे संतुलन मिलता है.
२६. आपको बता दें कि एक स्वास्थ्य बिल्ली के शरीर में 250 हड्डियां होती है.
२७. बिल्ली को पहली बार अंतरिक्ष में वर्ष 1963 में भेजा गया था.
२८. दुनिया में सबसे लंबी बिल्ली का रिकॉर्ड 48.5 इंच की नापी गई थी.
२९. बिल्लियों की 50 से अधिक विभिन्न प्रकार की नस्लें उपलब्ध है.
३०. जब बिल्लियां इंसानों से प्रेम करती है, तो उस इंसान से वह बिल्ली इंसानों की तरह ही बर्ताव करती है.
जब कभी भी हमारे मन में बिल्ली का ख्याल आता है तो हमारे सामने उनके प्यारे प्यारे चेहरे सामने आते हैं. बिल्लियां बेहद नटखट भी होती है, उसी के साथ सुंदर और बेहद बुद्धिमान भी इन्हें लोग कहते हैं. बिल्लियां चीजों को लंबे समय तक याद रख सकती है. आशा करता हूं कि आपको हमारा ये लेख बिल्लियों के बारे में रोचक जानकारी पसंद आई होगी.
Related Posts: